उत्तर प्रदेशलखनऊ

डीएम, एसएसपी ने भारी पुलिस बल के साथ भरथना में फ्लैग मार्च कर की ताबड़तोड़ कार्रवाई

ग्लोबल टाइम्स 7 न्यूज़ नेटवर्क जिला इटावा ब्यूरो चीफ बृजेश पोरवाल

भरथना-भारी पुलिस बल को देखकर लोगों में मचा हड़कंप इस दौरान संदिग्ध वाहनों की चेकिंग भी की गई यातायात नियमों का पालन न करने वालों वाहनों के चालान भी किए गए।
बिधूना से इटावा की तरफ जा रही कार में लगी काली फिल्म को भी उतरवाया ।


निकाय चुनाव को लेकर डीएम और एसएसपी ने भारी पुलिस बल के साथ भरथना में किया फ्लैग मार्च
इटावा- निकाय चुनाव के मद्देनजर इटावा जनपद के जिलाधिकारी अवनीश कुमार राय और तेजतर्रार एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने भारी पुलिस बल के साथ शहर में फ्लैग मार्च निकाला, लोगों से भयमुक्त होकर मतदान करने तथा असामाजिक तत्वों की गतिविधियों को लेकर पुलिस को सूचित करने की बात कही । बता दें कि आगामी मई के महीने में होने वाले निकाय चुनावों को शांति पूर्वक संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं ।
जिले के जिलाधिकारी तथा एसएसपी ने मंगलवार शाम 4 बजे भरथना उसके बाद 5 बजे बकेवर क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला।


इस दौरान जिलाधिकारी अवनीश कुमार राय, एसएसपी संजय कुमार वर्मा, एएसपी ग्रामीण सत्यपाल सिंह, उपजिलाधिकारी भरथना सत्यम जीत व भरथना पुलिस क्षेत्राधिकारी विवेक जावला, भरथना थाना प्रभारी निरीक्षक रणबहादुर सिंह, चौकी इंचार्ज मोहनवीर सिंह के साथ अन्य भारी पुलिस बल ने फ्लैग मार्च निकालकर आमजन को निर्भीक होकर मतदान करने का संदेश दिया और सभी पुलिस जवानों को चुनाव के दौरान कड़ी चौकसी बरतने के निर्देश दिए ।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button