गैर इरादतन हत्या के मामले में वांछित अभियुक्त को शिवली पुलिस ने किया गिरफ्तार

अभियुक्त की निशान देही पर प्रयोग किया गया आलाकत्ल हुआ बरामद
ग्लोबल टाइम्स- 7 न्यूज़ नेटवर्क 0006
राकेश कुमार मिश्र
संवाददाता तहसील मैंथा
19 नवम्बर 2023
# शिवली
कानपुर देहात, कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत विगत दिवस गैर इरादतन हुई हत्या में वांछित अभियुक्त को शिवली पुलिस द्वारा आज गिरफ्तार कर लिया गया, अभियुक्त की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त की गई ईंट को भी पुलिस द्वारा बरामद कर लिया गया | बताते चलें कि कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत नया पुरवा गाँव में विगत हफ्ते खेत की सिंचाई करने हेतु जीन फैलाने के कारण हुए विवाद में चचेरे भाइयों में विवाद हो गया था जिसमें हुई मारपीट में अशोक के सिर में ईंट लग जाने के कारण मौत हो गई थी, देशराज राजपूत पुत्र लक्ष्मीनारायण राजपूत निवासी ग्राम नयापुरवा थाना शिवली जनपद कानपुर देहात द्वारा थाना शिवली पर दी गयी तहरीर के आधार पर दिनांक 12.11.2023 को मु0अ0सं0 387/2023 धारा 304 भा0द0वि0 के अन्तर्गत 40 वर्षीय रोशनलाल पुत्र दुलीचन्द्र निवासी ग्राम नयापुरवा थाना शिवली जनपद कानपुर देहात के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया था , उपरोक्त मे थाना पुलिस ने कार्यवाही करते हुए अभियुक्त रोशनलाल को मुखविर खास की सूचना पर दिनांक 18.11.2023 को रूरा तिराहा कस्बा शिवली थाना शिवली जनपद कानपुर देहात से गिरफ्तार कर लिया तथा अभियुक्त उ की निशान देही पर घटना में प्रयुक्त ईंट भी बरामद कर ली गई है | गिरफ्तार किए गए अभियुक्त को नियमानुसार न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर जेल भेजा दिया गया है,उपरोक्त अभियुक्त की गिरफ्तारी करने में निरीक्षक अपराध लखन सिंह , उ0नि0 मोहम्मद हासिक एवं का० अनुज कुमार का सराहनीय योगदान रहा |