उत्तर प्रदेशलखनऊ
कार ने बाइक सवार को मारी टक्कर दो गंभीर घायल

ग्लोबल टाईम्स 7 डिजिटल न्यूज नेटवर्क टीम,कंचौसी, औरैया ब्लॉक संवाददाता ब्रजेश बाथम।
कंचौसी चौकी क्षेत्र में कंचौसी औरैया रोड पर बिहारीपुर गांव के पास कार ने बाइक सवार दो लोगों को पीछे से टक्कर मार दी। घायलों को चौकी पुलिस ने एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दिबियापुर में भर्ती करवाया।चिचौली निवासी ललित पुत्र राधाकृष्ण एवं एक अज्ञात के साथ रविवार की दोपहर कंचौसी से अपने घर चिचौली जा रहे थे ,तभी कंचौसी औरैया मार्ग पर बिहारीपुर गांव के सामने पीछे आ रही कार ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार दोनो लोग गंभीर घायल हो गए।कार सवार टक्कर मारने के बाद वाहन सहित मौके से फरार हो गया,कंचौसी चौकी इंचार्ज अवनीश कुमार का कहना था घायलों से तहरीर नहीं प्राप्त हुई है।