औरैया के एक और युवक ने पाई आईपीएस में सफलता

जीटी-70017, राम प्रकाश शर्मा ब्यूरोचीफ औरैया।
28 मई 2023
#औरैया।
शहर के मोहल्ला महावीर गंज निवासी प्रतिष्ठित व्यापारी स्व. रामदास गुप्त के पौत्र यथा एयर फोर्स के सेवानिवृत्त फ्लाइंग ऑफीसर राकेश चंद गुप्ता के पुत्र कृष्ण चंद्र गुप्त ने यूपी आईपीसीएस की परीक्षा में एक्सो 42 मी रैंक प्राप्त की है।
चाचा अखिलेश चंद्र गुप्त ने बताया कि भतीजा कृष्ण चंद्र बचपन से ही पढ़ने में कुशाग्र था और हमेशा आईएएस बनने की बात कहता था। पिता राकेश चंद्र गुप्ता फ्लाइंग ऑफीसर रिटायर्ड हैं। माता शरद गुप्ता एमए, ताऊ सुरेश चंद्र सेवानिवृत्त बैंक एआरएम, ग्वालियर ताऊ नरेश चंद्र सेवानिवृत्त सीनियर डिविजनल अकाउंट ऑफिसर, देहरादून, चाचा अखिलेश चंद्र गुप्त शिक्षक डेरापुर इंटर कॉलेज कृष्ण चंद्र के प्रशासनिक सेवा मे चयन मोहल्ला महावीरगंज ओम प्रकाश गहोई, राकेश अवस्थी, योगेश गहोई, वेद प्रकाश भाई, विजय गौर मंगलेश गोगोई राम सजीवन गहोई समेत नगर के अनेक गणमान्य नागरिकों ने खुशी जताते हुए कृष्ण चंद व उनके परिवार को शुभकामनाएं दी हैं।