रुक्मणी धाम से निकली चौरासी कोसी परिक्रमा का हुआ स्वागत

जीटी-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क कानपुर मंडलब्यूरो रिपोर्ट, रामप्रकाश शर्मा।
14 मार्च 2024
#अजीतमल,औरैया।
बाबरपुर में रात्रि विश्राम के बाद गुरुवार की सुबह गंतव्य की ओर रवाना हुई संत यात्रा धार्मिक जन जागरण के लिए साधु संतों द्वारा निकाली गई यात्रा का अजीतमल क्षेत्र के अटसू, बाबरपुर, बल्लापुर, अनंतराम में स्थानीय लोगो द्वारा भव्य स्वागत किया गया।

गत वर्षों की तरह औरैया जनपद के रुक्मणी धाम कुंदनपुर कुदरकोट से शुरू होने वाली 11 दिवसीय चौरासी कोसी परिक्रमा का बुधवार बाबरपुर कस्बे में स्वागत किया गया। पैदल, साइकिल और दो पहिया वाहनों पर दो सैकडा से अधिक की संख्या में मौजूद साधु संतों ने बाबरपुर कस्बे की सब्जी मंडी स्थिति मंदिर पंडाल में भोजन जलपान कर भक्ति गीत, भजन आदि धार्मिक पूजापाठ के उपरांत रात्रि विश्राम किया। गुरुवार की सुबह जलपान के उपरांत यात्रा में मौजूद साधुओं द्वारा अनेक तरह के करतब दिखाए गये तत्पश्चात स्थानीय व्यापारियों ने धार्मिक उल्लास के बीच जय घोष के बाद विदाई देकर संतो को गंतव्य की ओर रवाना किया। यात्रा प्रमुख महामंडलेश्वर श्री श्री 1008 अमर दास त्यागी ने बताया कि यह यात्रा प्रति वर्ष धार्मिक जन जागरण के लिए निकाली जाती है। इस वर्ष निकली यात्रा में साधु संतों व यात्रा मार्ग में मिल रहे भक्तजनों में विशेष उल्लास है। 84 कोसी यह परिक्रमा औरैया जनपद के रुक्मणी धाम कुंदनपुर कुदरकोट से 10मार्च से शुरू होकर ऐरवा, गुलालपुर, नगला हरिराम, नानकपुर ,बिधूना, दिबियापुर फफूंद, बल्लापुर, बाबरपुर, अनंतराम, इटावा जनपद के महेवा, बकेवर, चंद्रपुरा, इटावा, कुनेरा, बिजपुरी खेड़ा, नगला फूल, नंदन घाट, छिमारा, हैबरा, नगला सेऊ, पठा, नगला बिहारी, झाल, नगला मठिया, नगला मुड़ियन, टिमरुआ, उटैया, परासना कटैया पुर, नीमासही, उदयपुर, चौपला, लोहरीपुर, कर्री, बरालोकपुर, सरसई नावर, गिरधरपुरा, दौलतपुरा, उसराहार , उमरैन, दोबा, पुनावर आदि लगभग एक सैकड़ा से अधिक गांवों से होती हुई 22 मार्च को कुंदनपुर रुक्मणी धाम पहुंचकर समाप्त होगी। यात्रा के संचालन में श्री मंडलेश्वर संत अमरदास, संत शिवराज दास, महंत घनश्याम दास, महंत हरी दत्त दास, महंत कन्हैया दास, महंत रामेश्वर दास, कोतवाल शत्रुघ्न दास, छोटे दास संजीव सिंह, सुनील कुमार, अतर सिंह, सहित क्षेत्रीय संत तथा विशिष्ट लोग सहयोग कर रहे हैं।