उत्तर प्रदेशलखनऊ

लापरवाह अधिकारियो के विरुद्ध कार्यवाही करने में नहीं बरती जायेगी कोई कसर : अपर श्रम आयुक्त सौम्या

**अपर श्रम आयुक्त सौम्या पाण्डेय की अध्यक्षता में अटल आवासीय विद्यालय **

क्षेत्रीय अधिकारियो के साथ बिड के सम्बन्ध में विडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की गयी.

ग्लोबल टाइम्स-7
007
न्यूज नेटवर्क
अनूप गौङ
जिला संवाददाता
कानपुर देहात

कानपुर

अपर श्रम आयुक्त सौम्या पाण्डेय की अध्यक्षता में अटल आवासीय विद्यालय के क्षेत्रीय अधिकारियो के साथ बिड के सम्बन्ध में विडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की गयी, उन्होंने बैठक में उपस्थित सम्बंधित अधिकारीयों से आवासीय विद्यालयों हेतु डाली जाने वाली बिड के संदर्भ में चर्चा करते हुए सम्बंधित अधिकारीयों को निर्देशित किया कि वे सभी समिति द्वारा निविदा की नियम व शर्तों के अनुसार शीघ्र ही निविदा सम्बन्धी कार्य शीघ्र ही पूर्ण कराए, अपर श्रम आयुक्त सौम्या पांडेय ने समीक्षा के दौरान पाया गया कि अधिकारीयों द्वारा निविदा कार्य में लापरवाही बरती जा रही है.
जिस पर उन्होंने सम्बंधित अधिकारीयों को कठोर चेतावनी देते हुए निविदा कार्य को शीघ्र ही पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिए उन्होंने कहा कि यदि उनके द्वारा अगली बैठक तक कार्य पूर्ण नहीं किया जाता है तो उनके विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी। वही अधिकारियों को कायं शैली में बदलाव लाने की बात कही

Global Times 7

Related Articles

Back to top button