उत्तर प्रदेशलखनऊ

बैंक से रन लेकर अपनी आजीविका को बढ़ाएं विकास अधिकारी

सभी समूह आजीविका से जुड़े तथा नियमित बचत नियमित ऋण वापसी, नियमित लेखा-जोखा, नियमित बैठक करके बैंक से मात्र 7% में ऋण लेकर के अपनी आजीविका को बढ़ाएं :- विकास अधिकारी*
ग्लोबल टाइम्स-7
डिजिटल
न्यूज नेटवर्क
अनूप गौङ
प़शासनिक संवाददाता
कानपुर देहात
05 सितंबर 2022

समूह से समृद्धि की ओर जिलाधिकारी कानपुर देहात का निर्देशन तथा मुख्य विकास अधिकारी के मार्गदर्शन में ग्राम बरौला विकासखंड अकबरपुर की अंबेडकर महिला स्वयं सहायता समूह की दीदी श्रीमती नीतू, समूह सखी मंजू के सहयोग से स्वयं सहायता समूह से ऋण लेकर के ई-रिक्शा का संचालन किया जा रहा है आज 5 सितंबर को विकास भवन में मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती सौम्या पांडेय द्वारा जिला विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट, श्रीमती पूजा वर्मा, श्रीमती निशा सचान, अंकित गुप्ता जिला मिशन प्रबंधक, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की उपस्थिति में हरी झंडी देकर के ई रिक्शा को रवाना किया गया तथा मुख्य विकास अधिकारी द्वारा संदेश दिया गया कि सभी समूह आजीविका से जुड़े तथा नियमित बचत नियमित ऋण वापसी, नियमित लेखा-जोखा, नियमित बैठक करके बैंक से मात्र 7% में ऋण लेकर के अपनी आजीविका को बढ़ाएं इसके लिए प्रत्येक ब्लॉक मिशन मैनेजर का विकास खंड वार आजीविका को लेकर के समीक्षा भी की जा रही है जिससे उत्तर प्रदेश शासन के दिशा निर्देशों को प्रत्येक ग्राम में गरीब समूह की महिलाओं को आजीविका से जोड़ा जा सके।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button