अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को सफल बनाने के लिए हुई बैठक

कई कार्यकर्ताओं को बैठक में स्वामी जी ने नए उत्तरदायित्व दिए
जीटी- 70017, राम प्रकाश शर्मा ब्यूरोचीफ औरैया।
22 मई 2023
#औरैया।
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को सफल बनाने के लिए पूरे देश में स्वामी रामदेव के दिशा निर्देश पर बैठको का आयोजन किया जा रहा है। सोमवार को बैठकों को सफल बनाने के लिए उत्तर प्रदेश के प्रभारी स्वामी अभिषेक देव ने औरैया जनपद के आर्य समाज मंदिर में बैठक की। सभी पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए बताया कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस सफल बनाने के लिए सभी पुराने साथियोंको योग शिविर संचालकों एवं योग की गतिविधियों से जुड़े कार्यकर्ताओं को अवश्य सूचित कर दें और स्थान निश्चित कर कार्यक्रम को सफल बनाएं इस अवसर पर प्रदेश प्रभारी स्वामी अभिषेक देव जीने कहा न्याय के पथ पर चलने वाले लोग कभी विचलित नहीं होते वह अपना सिद्धांत बनाकर अपने उद्देश्यों की पूर्ति के लिए कार्य करते है उन्हें सफलता अवश्य मिलती है निस्वार्थ भाव से किया गया कार्य हमेशा सफल होता है और समाज में उसका नाम और सम्मान होता है।
उन्होंने कहानी के माध्यम से बताया एक चिड़िया जंगल में लगी हुई आग बुझाने का कार्य कर रही थी अपनी चोच से लेकर पानी को बार-बार वहां डाल रही थी लोगों ने देखा तो चिड़िया का उपहास करते हुए कहा इससे क्या आग बुझ जाएगी तो चिड़िया ने उत्तर दिया मेरे लाऐ पानी से आग नहीं बुझेगी तो कम से कम आग बुझाने वालों की श्रेणी में मेरा नाम तो दर्ज होगा। ऐसी स्थिति में अच्छे कार्यकर्ता ऊर्जा का इस्तेमाल कर योग कक्षाओं को संचालित करते हुए निष्क्रिय लोगों को मार्गदर्शन करो उत्साहित करें अच्छे योगाचार्य योग शिक्षकों को प्रदेश कार्यालय तथा पतंजलि योगपीठ में हरिद्वार में सम्मानित किया जाएगा त्याग की भावना से कार्य करने वालों के सामने कभी धन की कमी नहीं होती है जब नाम होगा तो धन देने वालों की कमी नहीं है सेवा से धन आता है। धन आएगा धर्म की रक्षा होगी। धन से परमार्थ किया जा सकता है। उन्होंने कहा स्वामी रामदेव का अभी तक कोई अकाउंट नहीं है ऋषि मुनियों की परंपरा को बनाए रखते हुए निस्वार्थ भाव से सारे कार्य कर रहे हैं उन्हीं के पदों पर चलकर मैं प्रदेश में जन जागरण के लिए सेवा कर रहा हूँ, सच्चा उद्देश्य लेकर जब सेवा की जाती है तो सफलता सुनिश्चित होती है इस अवसर पर औरैया जनपद के पदाधिकारियों ने प्रदेश प्रभारी से मांग की यहां के युवाओं व पदाधिकारियों मे नई ऊर्जा भरने के लिए समय-समय पर बैठकों का आयोजन होता रहे जिससे भारत के कोने कोने मे ऋषि मुनियों की योग पद्धति को जन-जन तक पहुंचाया जा सके इस अवसर पर प्रमुख रूप से प्रताप सिंह गुरु प्रताप सिंह जिला प्रभारी पतंजलि योग समिति औरैया जान सक्सेना, भीम सिंह सक्सेना, युवा प्रभारी विशाल दुबे, अनिल राजपूत, जिलाप्रभारी सुरेश चतुर्वेदी, देवेंद्र गुप्ता मोहन कुमार सहित तमाम पदाधिकारियों तथा गणमान्य लोग उपस्थित रहीबैठक के दौरान प्रदेश प्रभारी ने मोहन कुमार को जिला संवाद प्रभारी नियुक्त किया है वही योगाचार्यअनिल राजपूत को जिला सोशल मीडिया प्रभारी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया।