प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना में कौन कौन से कोर्स है?

ग्लोबल टाइम्स7 न्यूज नेटवर्क
प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना से क्या लाभ है?
प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना में पाठ्यक्रम की सूची 1) स्किल कौंसिल फॉर पर्सन विथ डिसेबिलिटी कोर्स 2) हॉस्पिटैलिटी तथा टूरिज्म कोर्स 3) टेक्सटाइल्स कोर्स 4) टेलीकॉम कोर्स 5) सिक्योरिटी सर्विस कोर्स 6) रबर कोर्स 7) रिटेल कोर्स 8) पावर इंडस्ट्री कोर्स
कौशल विकास योजना के अंतर्गत नागरिकों को 40 टेक्निकल क्षेत्रों में ट्रेनिंग दी जाएगी। केंद्र सरकार 10वी व 12 वी की पढाई किसी कारण बीच में छोड़ने वाले युवाओं को मुफ्त ट्रेनिंग प्रदान करेगी यह ट्रेनिंग 5 साल तक दी जाएगी। आवेदकों की ट्रेनिंग खत्म होने के पश्चात उन्हें 8 हजार रुपये प्रदान किये जायेंगे।
कौशल विकास योजना कैसे खोले?
प्रधानमंत्री कौशल योजना योजना पंजीकरण फॉर्म को आधिकारिक वेबसाइट www. pmkvoffofficial. org पर भरकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इस योजना के तहत जिन लाभार्थियों को सफलतापूर्वक प्रशिक्षित किया जाता है, उन्हें सरकार द्वारा वित्तीय सहायता भी दी जाती है
कौशल विकास योजना के अंतर्गत क्या क्या आता है?
मोदी सरकार पीएमकेवीवाई के जरिये कम पढ़े लिखे या 10वीं, 12वीं कक्षा ड्राप आउट (बीच में स्कूल छोड़ने वाले) युवाओं को कौशल प्रशिक्षण देती है। केंद्र सरकार पीएमकेवीवाई के तहत एक करोड़ युवाओं को कौशल प्रशिक्षण देना चाहती है। पीएमकेवीवाई में युवाओं को ट्रेनिंग देने की फीस का सरकार खुद भुगतान करती है।
मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना क्या है?
इस योजना के तहत उम्मीदवारों को 15 दिन से लेकर 9 महीने तक प्रशिक्षित किया जायेगा। मुख्यमंत्री कौशल संवर्धन योजना के अंतर्गत उम्मीदवारों को निशुल्क प्रशिक्षण दिया जायेगा। योजना की पॉलिसी के अनुसार हर साल ढाई लाख बेरोजगारों को प्रशिक्षित किया जायेगा। बेरोजगारी में कमी आएगी जिससे की लोग आत्मनिर्भर बनेंगे।