गलनभरी सर्दी और कोहरे ने मेले की रौनक की फीकी।

ग्लोबल टाइम्स 7 डिजिटल न्यूज नेट वर्क,कंचौसी,सहार ब्लॉक ब्यूरो बृजेश बाथम
कस्बा कंचौसी में राम रतन इंटर कॉलेज के पास लगने वाले प्राचीन मेले की रौनक कपकपाती ठंड और घने कोहरे के कारण फीकी होती जा रही है। मेले के शुरुआत में जो खचाकच भीड़ नजर आई ,चाहे बह चाट की दुकान हो,जलेबी,खजला,खेल खिलौनों या छोटे बड़े झूले सभी जगह तिल रखने की जगह नहीं मिलती थी लेकिन पिछले चार पांच दिनों से कोहरे और ठिठुरन भरी सर्दी के कारण मेले में सन्नाटा सा छा गया।
मालूम हो कि प्रतिवर्ष माह और पौष में लगने बाली प्राचीन मेले में दूर दराज से आए दुकानदार अपनी दुकानों को भलीभांति सजाते है । बच्चों के मनोरंजन के लिए छोटे बड़े तरह तरह के झूले लगाए जाते है। ग्रामीण क्षेत्र में लगभग एक माह चलने वाले इस मेले में पहले कुछ दिनों तक पशुओं का मेला चलता है जहां दूर दूर से व्यापारी भिन्न भिन्न प्रजातियों के पशुओं को इस मेले में बिक्री हेतु लाते है। इसी मेले में मेला मालिक का कार्यालय भी है।मेला मालिक नरसिंह यादव, ब टोनू यादव ने बताया कि मेले में किसी प्रकार का कोई व्यवधान न हो इसलिए समय समय पर यहां पुलिस का गश्त बना रहता है और मेला मालिक के कार्यकर्ता विद्युत और पानी की व्यवस्था आदि को भलीभांति देखते हैं। मेला मालिक ने बताया कि मेला दस जनवरी तक चलेगा और यदि मौसम ठीक ठाक रहा तो मेले में फिर भीड़ नजर आएगी।