जिले में ईद उल-अजहा की नमाज सकुशल हुई सम्पन्न

मुल्क में अमन-चैन के लिए दुआओं के साथ उठे हजारों हाथ
जीटी-70017, राम प्रकाश शर्मा ब्यूरोचीफ औरैया।
29 जून 2023
#औरैया।
गुरुवार 29 जून को जनपद औरैया में ईद उल-अजहा का पर्व मुस्लिम समुदाय के द्वारा हर्ष उल्हास के साथ मनाया गया व नमाज के दौरान जिलाधिकारी औरैया नेहा प्रकाश व पुलिस अधीक्षक औरैया चारू निगम द्वारा नगर क्षेत्र का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया तथा पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगणों को पूर्णरूप से सतर्क एवं मुस्तैद रहकर पर्व को सकुशल संपन्न कराने के लिए निर्देशित किया गया, तथा अपर पुलिस अधीक्षक औरैया दिगम्बर कुशवाहा व जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारीगण व जनपद के समस्त थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में निरंतर भ्रमणशील रहकर पर्व को सकुशल संपन्न कराया गया। जिलाधिकारी औरैया व पुलिस अधीक्षक औरैया द्वारा जनपद के समस्त नागरिकों को ईद-उल-फितर पर मुबारकबाद देते हुए शहर के प्रतिष्ठित व्यक्तियों के साथ ईद मिलन किया गया । इस प्रकार जनपद के सभी थाना क्षेत्रों में ईद की नमाज सकुशल संपन्न हुई। कोतवाली क्षेत्र औरैया क्षेत्र में एक दर्जन मस्जिदों एवं पांच ईदगाह पर सकुशल नमाज अदा कराई गई। इस मौके पर जिला अधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के अलावा पुलिस बल पूरी तरह से मुस्तैद रहा।
ईद उल अजहा के मौके पर गुरुवार को औरैया, बिधूना, अटसू, अजीतमल, बाबरपुर, मुरादगंज, अयाना, दिबियापुर, सहार, सहायल, कंचौसी, बेला, एरवाकटरा, कुदरकोट, अछल्दा, नेविलगंज व फफूँद आदि के अलावा ग्रामीणांचलों में ईदगाहों व मस्जिदों पर नमाजियों द्वारा नमाज अदा कर मुल्क के अमन-चैन की दुआएं मांगी जाने के साथ मुस्लिम समाज के लोगों ने एक दूसरे के गले मिलकर मुबारकबाद दी। वही अधिकांश मुस्लिमों द्वारा बकरों की कुर्बानियां भी की गई। नमाज के दौरान ईदगाहों व मस्जिदों पर पुलिस प्रशासन शांति एवं सुरक्षा की दृष्टि से मुस्तैद रहा। ईद उल अजहा का पर्व गुरुवार को मुस्लिम समाज के लोगों द्वारा भारी श्रद्धा के साथ मनाया गया। इस मौके पर बिधूना कस्बे की नई जामा मस्जिद पर पेश इमाम हाफिज अफसर द्वारा नमाजियों को नमाज अदा कराई गई, वहीं पुरानी ईदगाह पर भी पेश इमाम द्वारा नमाज अदा कराई गई। ईदगाहों मस्जिदों पर मुस्लिम समाज के मौजूद बच्चों युवाओं जवानों वृद्धों आदि नमाजियों द्वारा अल्लाह से मुल्क के अमन चैन और खुशहाली के लिए दुआएं मांगी गई।
नमाज के बाद मुस्लिम समाज के लोगों ने एक दूसरे को गले मिलकर ईद उल अजहा की मुबारकबाद दी साथ ही तमाम मुस्लिमों द्वारा अपने घरों पर बकरों की कुर्बानियां भी की गई। इसी तरह ईद उल अजहा पर रुरूगंज, उसराहा, चपोरा, पुर्वा मके, कैथावा, इंदपामऊ, कुदरकोट, वैवाह, एरवाकटरा, उमरैन, याकूबपुर, मल्हौसी, हरचंदपुर, अछल्दा, सहार, रावतपुर्वा आदि कस्बों गांवों की ईदगाहों व मस्जिदों पर पेश इमामों द्वारा नमाजियों को नमाज अदा कराई गई। वही इन कस्बों गांवों में भी मुस्लिम समाज के लोगों द्वारा बकरों की भी कुर्बानियां की गई। इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष बिधूना आदर्श मिश्रा, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष अमित कुमार बाथम आदि प्रमुख लोगों के साथ ईदगाहों व मस्जिदों पर नमाज के दौरान शांति और सुरक्षा की दृष्टि से तहसीलदार जितेश वर्मा, सीओ अशोक कुमार सिंह, कोतवाल बिधूना ललित कुमार, निरीक्षक श्रीकेश भारती, निरीक्षक बीपी रस्तोगी, उपनिरीक्षक मुनीश कुमार, उपनिरीक्षक जेके दुबे, उपनिरीक्षक चंद्रपाल सिंह, उप निरीक्षक सुनीता यादव, उप निरीक्षक सुशील चंद्र, चंद्रेज सिंह, विष्णु कुमार, सत्यवीर, अनिल चौधरी, बेला थाना प्रभारी सुधीर भारद्वाज, सहार थाना प्रभारी कालीचरण, अछल्दा थाना प्रभारी सत्य प्रकाश सिंह, कुदरकोट थाना प्रभारी मूलेंद्र सिंह चौहान, ऐरवाकटरा थाना प्रभारी सुरेश कुमार पुलिस बल के साथ मुस्तैद रहा।