उत्तर प्रदेशलखनऊ

स्कूल की बाउंड्री के निर्माण में प्रधान द्वारा ऊंची कराये जाने से गांव में विरोध

ग्लोबल टाइम 7
न्यूज नेटवर्क
उन्नाव
फुन्नी त्रिपाठी

उन्नाव विकासखंड बीघापुर बारा सगवर क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय बीरपुर की बाउंड्रीवाल के निर्माण में प्रधान द्वारा स्कूल की बाउंड्रीवाल आठ फीट ऊंची कराए जाने से नाराज ग्रामीणों ने अपने बच्चों का स्कूल से नाम काटने और टीसी देने की अर्जी दी है। लगभग एक माह से बारा- भगवंतनगर मार्ग स्थित बीघापुर विकासखंड के बीरपुर प्राथमिक विद्यालय की बाउंड्रीवाल का निर्माण ग्राम प्रधान द्वारा कराया जा रहा है। प्रबंध समिति की अध्यक्ष किरन देवी ने अभिभावकों के साथ मुख्यमंत्री पोर्टल पर प्रधान पर मनमानी का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी व बीएसए को शिकायतीपत्र देने के पंद्रह दिन बाद भी कोई कार्रवाई न होने से आक्रोश है। गुरुवार को नाराज अभिभावकों में महेंद्र कुमार, पूनम देवी, नीलम, संदीप कुमार, नितेश कुमार, रामचंद्र, अभिषेक सिंह, बृजेश सिंह, बीना देवी, शशी, पिंकी, संदीप आदि ने प्रधान शिक्षक अविनाश शुक्ला को प्रार्थनापत्र रहे हैं। देकर अपने बच्चों का नाम स्कूल से काटने और टीसी जारी करने का प्रार्थनापत्र दिया है। अभिभावकों का आरोप है कि ग्राम प्रधान ने मनमाने तरीके से बाउंड्रीवाल में एकल प्रवेश द्वार मुख्य मुख्य मार्ग के बजाय लिंक मार्ग की ओर कर दिया गया है। स्कूल की बाउंड्रीवाल लगभग आठ फीट ऊंची है।
इससे स्कूल के अंदर की गतिविधियां, मध्यान्ह भोजन, खेल रहे बच्चों आदि पर स्कूल के बाहर से आते-जाते हुए नजर नहीं रख पाएंगे। आरोप है कि इसकी ऊंचाई भी मानकविहीन है। फिलहाल इस चर्चित घटनाक्रम से अब नौनिहालों की शिक्षा पर संकट के बादल मंडरा बीईओ सुची गुप्ता ने बताया कि मामला संज्ञान में है। लेकिन निर्माण कार्य ग्राम पंचायत करा रही है। अगर विभाग कराता तो पहले नक्शा आदि तैयार किया जाता। शिकायत मिली है। मौके पर जाकर निरीक्षण के बाद उच्चाधिकारियों को रिपोर्ट दी जायेगी।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button