उत्तर प्रदेशलखनऊ

दवंगों ने दरवाजा तोड़कर घर में घुसकर मारपीट का किया प्रयास

जान बचाकर घर में भागी, दबंगों ने घर में सेफ से जेवरात भी किए पार

जीटी-70017, राम प्रकाश शर्मा ब्यूरोचीफ औरैया।
05 जुलाई 2023

#बिधूना,औरैया।

महिला ने दबंगों पर बेलचा घन कुल्हाड़ी से दरवाजा तोड़ कर ले जाने और विरोध करने पर मारपीट करने के प्रयास पर घर में भागकर घुसने पर दबंगों ने घर में घुसकर उसकी बक्सा सेफ में रखा जेवरात पार कर दिया और सामान बिखरा दिया। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।
जानकारी के अनुसार अछल्दा थाना क्षेत्र के ग्राम कंधिंया निवासी संतोष कुमारी पत्नी बलवीर दास ने पुलिस को दिए शिकायती पत्र में आरोप लगाया है कि वह खेतों पर गई हुई थी, तभी अचानक मौका पाकर उसके ही गांव निवासी राघवेंद्र, अजय, सत्यपाल पुत्रगण राम नरेश व विवेक पुत्र राघवेन्द्र आदि ने मिलकर उसकी दीवार में लगे दरवाजे को बेलचा घन कुल्हाड़ी से तोड़कर अपने घर में रख लिया। खेत से वापस लौटने पर जब उसने इसका विरोध किया तो उपरोक्त दबंगों ने गाली गलौज करते हुए उसके ऊपर हमला बोल दिया जिससे वह जान बचाकर भागकर अपने घर में घुस गई, तभी उक्त लोगों ने उसके घर में घुसकर बक्सा व सेफ को तोड़कर उसमें रखे सोने के बाला, मंगलसूत्र, चांदी की पायलें आदि जेवरात उठा ले गये और कपड़ा आदि सामान भी बिखरा दिया। महिला की शिकायत पर थाना प्रभारी सत्य प्रकाश सिंह ने मामले की जांच कर दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button