उत्तर प्रदेशलखनऊ

सेंट फ्रांसिस एकेडमी का रिजल्ट रहा शतप्रतिशत

जीटी- 70017 राम प्रकाश शर्मा ब्यूरोचीफ औरैया।
12 मई 2023

औरैया। नगर में स्थित सेंट फ्रांसिस एकेडमी आनेपुर औरैया के हाई स्कूल के बच्चों का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा।
उनका उत्साहवर्धन करते हुए प्रबंधक फादर राजू, प्रिंसिपल फादर एंटनी चाको ने सभी को बधाई दी। कोमल चौहान 95, आयुष पाल 95, हर्षित वर्मा 94, अंशिका गुप्ता 94, अभय राज आनंद तिवारी 93, शैली चौधरी 93, प्रभात पाठक 93, शिवजी सिंह 92, आयुष कुमार पांडे 92, यसी गुप्ता 92, सार्थक तिवारी 92, अनुकल्प गुप्ता 91, प्रांजल चतुर्वेदी 91, मयंक सिंह 91, नैंसी गुप्ता 91, स्वास्तिक गुप्ता 91, आन मेरी सुरेश 91 एवं 20 बच्चों ने 90 प्रतिशत मार्क्स लाकर औरैया नगर का नाम रोशन किया साथ ही स्कूल पीआरओ गौरव कुमार पोरवाल एवं विद्यालय परिवार ने सभी बच्चों की उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button