उत्तर प्रदेश

त्योहारों पर शांति सुरक्षा की दृष्टिगत डीएम एसपी ने सड़कों पर किया पैदल गस्त।

कानपुर


*बिधूना में दुकानदारों व आमजन को दिया है सुरक्षा का भरोसा*
*जीटी-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क टीम औरैया, कानपुर मंडलब्यूरो रिपोर्ट, राम प्रकाश शर्मा। 10 अक्टूबर 2024*
*#बिधूना,औरैया।*  गुरुवार को त्योहारों पर शांति एवं सुरक्षा की दृष्टिगत डीएम व एसपी के नेतृत्व में पुलिस ने बिधूना कस्बे की सड़कों पर किया पैदल गस्त लोगों को सुरक्षा का दिया पक्का भरोसा।                                           . नवरात्रि दशहरा दीपावली आदि त्योहारों के दृष्टिगत जिलाधिकारी डॉ इंद्रमणि त्रिपाठी पुलिस अधीक्षक अभिजीत आर शंकर के नेतृत्व में सीओ भरत पासवान जिला सूचना अधिकारी संजय कुमार त्रिपाठी कोतवाल महेंद्र सिंह महिला थाना प्रभारी अनूप जादौन, उपनिरीक्षक विनोद कुमार, उपनिरीक्षक अजय प्रताप सिंह, उपनिरीक्षक सुघर सिंह, उपनिरीक्षक अतर सिंह के साथ पुलिस कर्मियों द्वारा बिधूना नगर की सड़कों पर गुरुवार को पैदल गस्त कर दुकानदारों व आम लोगों को त्योहारों पर शांति बनाए रखने का संदेश देने के साथ त्योहारों पर आम लोगों के साथ दुकानदारों को भी सुरक्षा का पक्का भरोसा दिया गया। इस मौके पर जिलाधिकारी डॉ इंद्रमणि त्रिपाठी व पुलिस अधीक्षक अभिजीत आर शंकर ने संयुक्त रूप से कहा कि पुलिस व प्रशासन आम जनमानस की सुरक्षा के प्रति पूरी तरह सजग है लेकिन आम जनमानस की भी जिम्मेदारी है कि वह है अपराध व अपराधियों के संबंध में पुलिस को गोपनीय तरीके से जानकारी दें ताकि पुलिस आसानी से अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण करने में कामयाब हो सके। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने बिधूना कस्बे की सड़कों पर पैदल गस्त कर दुकानदारों से अवैध अतिक्रमण किसी भी कीमत पर सड़कों व फुटपाथों पर न फैलाने के साथ अवैध अतिक्रमण पाए जाने पर कार्रवाई करने की चेतावनी दी वहीं पुलिस अधीक्षक अभिजित आर शंकर ने रामलीला मैदान में संदिग्धों की भी जांच पड़ताल कर पुलिस को अराजकतत्वों और संदिग्धों पर पैनी नजर रखने के सख्त निर्देश दिए।

Global Times 7

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button