उप मुख्यमंत्री केशव प़साद मौयां कानपुर देहात मे हुआ भव्य स्वागत

केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार ने गरीब कल्याण योजना आयुष्मान योजना आवास योजना पेयजल योजना लागू कर प्रदेश के 24 करोड़ गरीबों को पहुंचाया राशन व पानी _ केशव प्रसाद मौर्य
ग्लोबल टाइम्स-7
डिजिटल
न्यूज नेटवर्क
अनूप गौङ
जिला प़शासनिक संवाददाता
कानपुर देहात
03नवम्बर 2022
मूसानगर (भोगनीपुर) कानपुर देहात ,उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने कहा कि प्रदेश व केंद्र की भाजपा सरकार ने गरीबों व मध्यम वर्ग के लिए गरीब कल्याण योजना अंत्योदय योजना मुफ्त राशन गरीबों के लिए चिकित्सा ही आसमान कार्ड वह घर-घर टोंटी के द्वारा जल स्कीम के तहत 28 करोड़ प्रदेशवासियों को सुविधा प्रदान की है। मूसा नगर में भी उपमुख्यमंत्री ने 4 करोड़ की लागत से पानी की टंकी 55 लाख रुपए की कीमत से अमृत सरोवर वह 20 करोड से शहर के विकास के लिए आर्थिक पैकेज की भी घोषणा की ।उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य गुरुवार को मूसानगर में तीसरा योग वेदांत संत सम्मेलन के अंतर्गत भारत सरकार की कैबिनेट मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति के आश्रम में सम्मेलन के अवसर पर कही। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद ने कहां की जनता के आशीर्वाद से 2017 में दोबारा भाजपा वह केंद्र में दोबारा भाजपा की सरकार आई भाजपा सरकार गांव का विकास के लिए महिला सशक्तिकरण मातृशक्ति अभियान चला रही है गांव में समूह बनाकर गांव की बेरोजगार महिलाएं लोकल फार कल के तहत सामान बनाकर स्टाल लगाकर सामान बेचा जा रहा है ।
गांव की महिलाओं को बना सामान ना केवल प्रदेश में बल्कि पूरे देश में ऑनलाइन के द्वारा भी सामान जा रहा है,, महिला सशक्तिकरण का उदाहरण कानपुर देहात में महिला जिला अधिकारी महिला पुलिस अधीक्षक महिला मुख्य विकास अधिकारी तीनों पद महिलाओं सुशोभित कर रही हैं ।महिला सशक्तिकरण का यह सुंदर संदेश है ।उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने मूसानगर के पास कृपालपुर गांव में 4 करोड़ की लागत से पानी की टंकी 55 लाख रुपए की लागत से अमृत सरोवर ₹800000 की लागत से मनरेगा पार्क वह घर घर नल से जल पाइप लाइन के लिए भी आर्थिक पैकेज की घोषणा की। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि आज प्रदेश में शांति का वातावरण है अपराधी व भू माफिया या तो प्रदेश छोड़ गए हैं या तो उनके खिलाफ शासन ने कड़ी कार्यवाही की है भारी जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि कानपुर देहात के विकास के लिए योगी सरकार संकल्प है मूसा नगर के विकास के लिए भाजपा सरकार ने कस्बे को नगर पंचायत का दर्जा दिया है इससे हर गली वह हर घर में विकास हो सकेगा भाजपा सरकार ने गरीबों के घरों में निशुल्क शौचालय बिजली का निशुल्क कनेक्शन पक्का मकान ₹500000 की कीमत का इलाज वह बच्चों के लिए मिड डे मील स्कीम भी लागू की गई है। गरीब और निर्धन बच्चों के लिए उनके अभिभावकों के खाते में स्कूल की ड्रेस खरीदने के लिए सीधा पैसा भेजा जा रहा है उन्होंने केंद्र की भाजपा की तारीफ करते हुए कहा कि भारत का प्रधानमंत्री आज विदेशों में जब जाता है तो उसको बराबर का सम्मान दिया जाता है उन्होंने अमेरिका के प्रधानमंत्री से तुलना करते हुए कहा कि भारत के प्रधानमंत्री के साथ आज अमेरिका का प्रधानमंत्री भी उनके पीछे खड़ा रहता है। भारत सरकार की कैबिनेट मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा कि मूसानगर वह फतेहपुर के लिए आर्थिक पैकेज के लिए जब भी प्रदेश की सरकार से धन मांगा जाता है तो तुरंत उपलब्ध हो जाता है ,, उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने निर्धन मध्यम वर्ग कर्मचारी किसान सभी को सुरक्षा वाह अन्य सुविधाएं बराबर को दी जाती हैं। सबका साथ सबका विकास के तहत बिना भेदभाव किए हर जात धर्म विशेष को सुविधा दी जा रही है इस अवसर पर उप मंत्री केशव प्रसाद मौर्या के अलावा केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति सांसद बाबूराम निषाद विधायक राजेंद्र सिंह पटेल जहानाबाद विधायक व भाजपा जिला अध्यक्ष अविनाश सिंह चौहान पूवं जिलाध्यक्ष श्याम सिंह सिसोदिया अनुभव अग्रवाल विद्यासागर त्रिपाठी विजय सोनी राजेंद्र सिंह निषाद फतेहपुर भाजपा जिला अध्यक्ष आशीष मिश्रा कमलेश कुमार गुप्ता राजेंद्र अग्रवाल नीरज पांडे गुल्ला चौरसिया संजय निषाद दुष्यंत चंद्रकांत निषाद आदि उपस्थित थे।