उत्तर प्रदेश

प्राप्त हुई शिकायत को संज्ञानित कर मुख्य विकास अधिकारी ने रैपालपुर गौशाला का किया अचौक निरीक्षण

मिली अनियमितताओं के आधार पर ग्राम विकास अधिकारी को किया गया निलंबित

ग्लोबल टाइम्स- 7 न्यूज़ नेटवर्क 0006
राकेश कुमार मिश्र
उपजिला संवाददाता
29 अप्रैल 2024
# शिवली
कानपुर देहात, प्राप्त हुई शिकायतों पर गम्भीरता दिखाते हुए मुख्य विकास अधिकारी द्वारा विकास खण्ड मैंथा के अन्तर्गत ग्राम रैपालपुर स्थित गौशाला का किए गए अचौक निरीक्षण में अनेक अव्यवस्थाएं तथा वित्तीय अनियमितताएं पाए जाने पर ग्राम विकास अधिकारी आकाश कुमार को निलंबित किए जाने के निर्देश पर त्वरित कार्यवाही करते हुए जिला विकास अधिकारी द्वारा निलंबित कर दिया गया तथा ग्राम प्रधान को भी 95 जी का नोटिस दिये जाने का जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिया गया है | इसी क्रम में स्वास्थ संबंधी सेवा में की गई अनियमितता पर पशु चिकित्सा अधिकारी डा० दिव्या को प्रतिकूल प्रविष्टि एवं खंड विकास अधिकारी को पर्यवेक्षण में शिथिलता बरतने हेतु कारण बताओं नोटिस दिया गया है | बतातें चलें कि रैपालपुर गौशाला में की जा रहीं अनेक खामियों की शिकायत प्राप्त होने पर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा सोमवार को विकास खण्ड मैथा के अंतर्गत स्थित गौशाला का अचौक निरीक्षण किया गया जिसमें गोवंशों को दिया जा रहा चारा मानक विहीन मिला तथा गर्मी के बचाव में आवश्यक व्यवस्थाओं का अभाव मिला इसके साथ ही वित्तीय अनियमिता भी उजागर हुई | निरीक्षण में यह भी पाया गया कि कई दिनों से ग्राम पंचायत विकास अधिकारी गौशाला नहीं आ रहे हैं ,गोवंशों को हरा चारा नहीं दिया जा रहा है एवं सफाई व्यवस्था भी ठीक तरह से नहीं की जा रही है , केयरटेकर को स्थाई रूप से हटाने का निर्देश दिया गया तथा स्वास्थ्य सेवा से संबंधित अभिलेखों में की गई हेराफेरी के कारण पशु चिकित्सा अधिकारी डा० दिव्या को प्रतिकूल प्रविष्टि देने का निर्देश मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को दिया गया , खण्ड विकास अधिकारी मैंथा महिमा विद्यार्थी को निरीक्षण में शिथिलता बरतने पर कारण बताओं नोटिस दिया गया | कार्यवाही करने के उपरांत समस्त गौशाला के ग्राम पंचायत विकास अधिकारी तथा खंड विकास अधिकारी तथा प्रधानों की बैठक करके व्यवस्था को सुधारने का सख्त निर्देश दिए गए हैं तथा भविष्य में कार्य में लापरवाही बरतने पर कड़ी कार्यवाही करने की चेतावनी दी गई है |

Global Times 7

Related Articles

Back to top button