उत्तर प्रदेशलखनऊ

परिषदीय स्कूलों में पढ़ाया जाएगा यातायात के पाठ का नियम

स्कूलों की प्रार्थना सभा में पढ़ाया जाएगा सड़क सुरक्षा का पाठ, बेसिक शिक्षा विभाग ने दिए निर्देश
ग्लोबल टाइम्स-7
डिजिटल
न्यूज नेटवर्क
अनूप गौङ
प़शासनिक संवाददाता
कानपुर देहात,
29अगस्त 2022
स्कूलों में बच्चों को सड़क सुरक्षा नियमों की जानकारी देने का फरमान जारी हो चुका है। सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए परिवहन विभाग ने बच्चों को शुरुआती दौर से ही प्रशिक्षित करने का निर्णय लिया है। अब विद्यालयों में प्रार्थना सभा के समय विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा का पाठ पढ़ाया जायेगा। भीड़ वाले स्थानों में वाहन स्पीड का ध्यान रखने, मोबाइल फोन का प्रयोग न करने, हेलमेट पहनने, यातायात नियमों व चिह्नों का पालन करने आदि के बारे में परिवहन विभाग से जारी सावधानियों की जानकारी दी जायेगी। यही नहीं अभिभावकों को जागरूक करने के साथ ही अन्य प्रयास भी किए जाएंगे। इसके लिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को निर्देशित करने के निर्देश दिए गए हैं।
ये भी पढ़े- राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में बाल कहानी लिखेंगे परिषदीय शिक्षक
यह पहल सड़क दुर्घटना में मृतकों की संख्या कम करने के लिए परिवहन विभाग की ओर से की जा रही कवायद के सहयोग में है। संयुक्त शिक्षा निदेशक (बेसिक) गणेश कुमार द्वारा जारी निर्देशों में अधिकारियों को जिले के विद्यालयों में प्रधानाध्यपकों से अभिभावकों के साथ जागरूकता लाने के लिए बैठक करने के लिए भी कहा गया है। यही नहीं प्रत्येक विद्यालय में विद्यालय परिवहन सुरक्षा समिति गठित करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही स्कूल परिसर की दीवारों पर यातायात नियम, नारे लिखवाने के निर्देश हैं। इसके अलावा समय-समय पर आयोजित होने वाले सड़क सुरक्षा सप्ताह में भी विद्यालयों की ओर से प्रतिभागिता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button