उत्तर प्रदेश

मतदान का महापर्व कल 13 मई को, डीएम ने किया बूथों का निरीक्षण


जीटी-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क टीम औरैया, प्रदेश हेड संपादक डॉक्टर धर्मेंद्र गुप्ता। . 12 मई 2024
#औरैया। जिला मजिस्ट्रेट/ जिला निर्वाचन अधिकारी नेहा प्रकाश व पुलिस अधीक्षक चारू निगम ने आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन- 2024 को शकुशल, शांतिपूर्ण एवं सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न कराए जाने के लिए पूर्व माध्यमिक विद्यालय खानपुर के पांच बूथों में सभी मूलभूत व्यवस्थाएं देखी और उन्होंने सीसीटीवी, पेयजल, विद्युत व्यवस्था, शौचालय, रैम्प, फर्नीचर, आवागमन के रास्ते सहित अन्य सभी व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कहा कि मतदान के समय किसी प्रकार की कोई समस्या मतदाताओं को न हो इसके लिए सभी आवश्यक आधारभूत व्यवस्थाएं समय रहते पूर्ण कर ली जाये। उक्त द्वय अधिकारियों ने कहा कि आधार भूत व्यवस्थाओं की पर्याप्त उपलब्धता होने से आने वालों को छाया, पीने के लिए पानी, बैठने एवं शौचालय आदि की सुविधा प्राप्त होती है तो ऐसी परिस्थिति में किसी प्रकार की अव्यवस्था होने की स्थिति नहीं रहती है। उन्होंने साफ-सफाई के भी निर्देश दिये।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button