उत्तर प्रदेशलखनऊ

कौशल विकास मिशन योजना के तहत स्किल डेवलपमेंट के अंतर्गत कमेटी की बैठक, दिए निर्देश !

जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक एवं मुख्य विकास अधिकारी ने जिला कारागार में प्रधानमंत्री कौशल विकास मिशन योजना के तहत स्किल डेवलपमेंट के अंतर्गत कमेटी की बैठक, दिए निर्देश

ग्लोबल टाइम्स-7
डिजिटल
न्यूज नेटवर्क
अनूप गौङ
जिला संवाददाता
कानपुर देहात
27 फरवरी 2023

जिलाधिकारी नेहा जैन व पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति एवं मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पांडे द्वारा जिला कारागार में प्रधानमंत्री कौशल विकास मिशन योजना के तहत स्किल डेवलपमेंट के अंतर्गत कमेटी की बैठक की गई। स्किल डेवलपमेंट में 200 बंदियों का चयन किया गया, जिसमें पावर, अपैरल आदि ट्रेड में किया गया। इस मौके पर कैदियों की काउंसलिंग भी की गई तथा जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक आदि ने जेल का निरीक्षण भी किया, इस मौके पर उन्होंने कैंटीन पुस्तकालय का निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान कैंटीन में बंदियों को सामग्री समय से उपलब्ध कराए जाने हेतु निर्देशित किया, वही पुस्तकालय में बंदियों को पढ़ने हेतु अच्छी-अच्छी पुस्तकें और रखे जाने तथा समाचार पत्र भी रखने हेतु उपस्थित जेल अधीक्षक को निर्देशित किया तथा पुस्तकालय में साफ सफाई कराए जाने हेतु निर्देशित किया। इसके पश्चात जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने महिला बंदी ग्रह का भी निरीक्षण किया, जहां पर उपस्थित महिला बंदियों ने जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक को अपनी समस्याओं से अवगत कराया।
इस मौके पर जिलाधिकारी ने सभी बंदियों की समस्याओं को सुना एवं उसके निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। इस मौके पर अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी, प्रधानाचार्य आईटीआई आदि अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button