नगरपालिका पुखरायॉ मे विकास कायों को लेकर बैठक सम्पन्न

ग्लोबल टाइम्स-7
007
न्यूज नेटवर्क
अनूप गौङ
जिला संवाददाता
कानपुर देहात
पुखरायॉ
20 नवम्बर 2023
पालिकाध्यक्ष पूनम दिवाकर की अध्यक्षता में नगर पालिका परिषद पुखरायां की बोर्ड बैठक आयोजित की गयी। बैठक में एजेण्डा बिन्दुओं के अतिरक्त सभासदों द्वारा कई अन्य प्रस्ताव भी बोर्ड के समक्ष प्रस्तुत किये गये। बैठक में एजेण्डा के बिन्दु 15वां वित्त आयोग, मुख्यमंत्री नगर सृजन योजना, स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत विभिन्न कार्य कराये जाने हेतु सदन में चर्चा की गयी, जिसमें सभी सदस्यों द्वारा सर्वसम्मति से प्रस्तावों को स्वीकृत करते हुए अग्रिम कार्यवाही हेतु अधिशासी अधिकारी व अध्यक्ष को अधिकृत किया गया। बोर्ड की आयोजित बैठक में सभासद पूनम देवी द्वारा अपने वार्ड चौ0चरणसिंह नगर में विभिन्न विकास कार्य कराये जाने हेतु 05 प्रस्तुत किये गये हैं, जिसमें सड़क, पेयजल की समस्या प्रमुख रूप से अंकित हैं। वहीं सभासद ऊषा देवी द्वारा 05, संतोष कुमार द्वारा 03, कमलदीप द्वारा 03, रमेशचन्द्र द्वारा 05, प्रंाशू कुमार द्वारा 02, श्री सुनील सचान द्वारा 05, बीना सचान द्वारा 04, ऐजाज अली द्वारा 05, हुसैन द्वारा 05, फरहीन खां द्वारा 04, अखिलेश सिंह यादव द्वारा 03, कल्पना यादव द्वारा 03, अभिजीत सचान द्वारा 03, मनीष गुप्ता द्वारा 04, अंकित कुमार अग्निहोत्री द्वारा 06, नफीस अहमद द्वारा 03, सकील अहमद द्वारा 03, निर्भय सिंह द्वारा 03 तथा शबाना, शर्मीला कुरील, प्रमोद सिंह, कमला सचान, आरती देवी एवं धु्रव कुमार द्वारा भी अपने-अपने वार्डों से विकास कार्यों से सम्बन्धित विभिन्न प्रस्ताव प्रस्तुत किये गये हैं, जिन्हे उपस्थित सदस्यों द्वारा सर्वसम्मति से स्वीकृत करते हुए कार्य कराये जाने हेतु पालिका के अधिशासी अधिकारी व अध्यक्ष को अधिकृत किया। बोर्ड बैठक में प्रमुख रूप से अधिशासी अधिकारी अजय कुमार, लिपिक जीतेन्द्र कुमार सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहा।