सीएमओ ने किया नेत्र ज्योति अभियान की समीक्षा। बलरामपुर

आशीष कुमार ग्लोबल टाईम्स 7 न्यूज नेटवर्क लखनऊ उत्तर प्रदेश
बलरामपुर।
मंगलवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय सभागार में मुख्य चिकित्सा अधिकारी बलरामपुर डॉ मुकेश कुमार रस्तोगी ने नेत्र ज्योति अभियान की समीक्षा किया, कम उपलब्धि वाले ब्लॉकों के नेत्र परीक्षण अधिकारियों को निर्देशित किया कि वह मोतियाबिंद के रोगियों की लाइन लिस्टिंग कर उनका ऑपरेशन करवाना सुनिश्चित करें । कम उपलब्धि पर श्रीदत्तगंज तथा बलरामपुर ब्लॉक के नेत्र परीक्षण अधिकारियों के वेतन को रोकने का आदेश मुख्य चिकित्सा अधिकारी बलरामपुर ने दिया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि भारत सरकार द्वारा नेत्र ज्योति अभियान का मुख्य उद्देश्य आम जनमानस में नेत्र से जुड़ी हुई समस्त बीमारियों का इलाज व उपचार कर उन्हें नेत्र ज्योति प्रदान की जाए। सीएमओ ने राष्ट्रीय अंधता नियंत्रण कार्यक्रम के जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉ एके शुक्ला को निर्देशित किया की निर्धारित दिवसों पर मोतियाबिंद के ऑपरेशन हेतु मेगा कैंपों का आयोजन कर निशुल्क ऑपरेशन की सुविधा सभी मरीजों को उपलब्ध कराई जाए। समीक्षा बैठक में सभी विकास खण्डों से आए हुए नेत्र परीक्षण अधिकारियों पवन कुमार , अरविंद मिश्रा, राजकुमार मिश्रा आदि ने प्रतिभाग किया।