उत्तर प्रदेशलखनऊ

उपजिलाधिकारी बीघापुर क्षितिज द्विवेदी ने गंगा कटान संभावित क्षेत्रों का किया निरीक्षण

ग्लोबल टाइम 7
न्यूज़ नेटवर्क
उन्नाव
फुन्नी त्रिपाठी

उपजिलाधिकारी बीघापुर क्षितिज द्विवेदी ने मंगलवार शाम गंगा कटान संभावित क्षेत्रों का दौरा किया। जहाँ उपजिलाधिकारी ने गढेवा गाँव के सामने गंगा नदी में बने पुल की 10 कोठी में बालू जमा होने पर सेतु निगम प्रोजेक्ट मैनेजर राजीव खंडेलवाल लखनऊ को पत्र भी लिखा व दूरभाष पर बात भी की। इन कोठियों में बालू की सफाई न होने के कारण गंगा की धारा गढेवा गांव की तरफ दिशा बदल देती है जिससे आस पास के गाँवो के किसानों की हजारों बीघा भूमि गंगा कटान में चली गई है। अस्थायी रूप से बनी करमी-गढ़वा संपर्क मार्ग का अवलोकन किया तथा जेई पीडब्लूडी अखिलेश यादव से संपर्क मार्ग पर कटान न हो इसके लिए संभावित उपाय करने को कहा। वर्तमान में उत्तराखंड, दिल्ली में भारी बारिश व बाढ़ को देखते हुए गंगा में भी पानी के बढ़ने साथ कटान को रोकने हेतु संभावित प्रयास उपजिलाधिकारी ने अधिनस्थ कर्मचारियों व थाना अध्यक्ष बारा सगवर राजपाल को निर्देश दिया है कि किसी प्रकार की अनहोनी न हो पाए।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button