अंतरराज्यीय बदमाश गोली लगने से घायल, साथी फायर करता हुआ फरार

गोपाल ✒️ चतुर्वेदी
ग्लोबल टाइम्स 7 न्यूज नेटवर्क
मथुरा
बरसाना (मथुरा)। पुलिस से मुठभेड़ में अंतरराज्यीय बदमाश दाहिने पैर में गोली लगने से घायल हो गया। श्रीजी मंदिर के पीछे मंगलवार की देरशाम को हुई मुठभेड़ में घायल बदमाश का साथी पुलिस पर फायर करता हुआ भाग गया। पुलिस उसकी तलाश में जुटी हैं। घायल बदमाश से तमंचा और चोरी की बाइक बरामद की है।
एसएसपी शैलेष कुमार पांडेय ने बताया कि 29 दिसंबर की रात को श्रीजी मंदिर के पीछे वृषभान गोशाला की दीवार तोड़कर 24 गोवंश चुराए गए थे। इस मामले में थाना बरसाना में मामला दर्ज किया गया था। मंगलवार को शातिर अपने साथी के साथ गोशाला की रेकी करने आ रहा था। एसएसपी ने बताया कि यह जानकारी मिलने पर बरसाना प्रभारी निरीक्षक प्रमोद पंवार और टीम को लगाया।
देरशाम को पुलिस टीम से श्रीजी मंदिर के पीछे बदमाशों की मुठभेड़ हो गई। पुलिस की गोली लगने से रफीक उर्फ भोपा निवासी लेवड़ा, कामां (राजस्थान) घायल हो गया जबकि इसका साथी सेमू निवासी लेवड़ा, कामां पुलिस पर फायर करता हुआ भाग खड़ा हुआ। पुलिस ने घायल को सीएचसी पर इलाज के लिए भर्ती कराया। एसएसपी ने बताया कि दो टीमें भागे हुए बदमाश की तलाश में जुटी हुई हैं। घायल पर बरसाना और कामां में 14 मुकदमें लूट, पशु चोरी और पुलिस मुठभेड़ के दर्ज हैं। इसकी क्राइम हिस्ट्री खंगाली जा रही है।