उत्तर प्रदेशलखनऊ
34 छात्र छात्राओं को मिला स्मार्टफोन व टेबलेट

ग्लोबल टाइम्स 7 न्यूज नेटवर्क सिकंदरपुर
अतुल कुमार राय
सिकंदरपुर, बलिया।
क्षेत्र के श्री केशरी प्रसाद संस्कृत महाविद्यालय चक उजियारी के शास्त्री के विद्यार्थियों को स्मार्टफोन ,टेबलेट
वितरित किया गया। महाविद्यालय के प्रबंधक बलराम प्रसाद गुप्त के साथ मुख्य अतिथि मनोरमा गुप्ता व मैनेजर चौहान ने मां सरस्वती के तैल चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान महाविद्यालय के कुल 34 छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन व टेबलेट प्रदान किया गया। वहीं वक्ताओं ने प्रदेश सरकार को नीतियों का धन्यवाद करते हुए कहा कि यह योजना कमजोर और गरीब छात्रों को बेहतर शिक्षा देने में कारगर साबित हो रही है। इस मौके पर प्राचार्य संदीप गुप्ता, ब्रजेश कुमार सहित अन्य लोग मौजूद रहे।