उत्तर प्रदेशलखनऊ

भोगनीपुर प़शासन ने पकड़े अबैध मिट्टी लदे दो डम्पर किये कोतवाली के हवाले

खनन माफियायो मे कायंवाही को लेकर दहशत

ग्लोबल टाइम्स-7
007
न्यूज नेटवर्क
अनूप गौङ
जिला संवाददाता
कानपुर देहात

पुखरायॉ

भोगनीपुर उपजिलाधिकारी राजकुमार चौधरी के द्वारा खबर पर संज्ञान लेते हुए की बडी कायंवाही भोगनीपुर नायाब तहसीलदार मनीष कुमार को भेज कर अबैध मिटटी खनन पर चल रहे डंपरों को मौके पर ही पड़ा आपको बताते चलें काफी दिनों से पुखरायॉ घड़ी फैक्ट्री के सामने बन रहे रेस्टोरेंट में हो रही मिट्टी की पुराई मैं अवैध तरीके से लगे डंपरों को भोगनीपुर नायब तहसीलदार के द्वारा शुक्रवार को मौके पर जाकर पड़ा जिसमें दो डंपरों में अवैध मिट्टी मौजूद थी जिसे कोतवाल भोगनीपुर के एस आई जीतेनद़़ तिवारी को भोगनीपुर उपजिलाधिकारी के दिशा निर्देश पर नायब तहसीलदार मनीष द्विवेदी के द्वारा सौपा गया वही नायब तहसीलदार मनीष द्विवेदी ने बताया डंपरों में मौजूद ड्राइवर से जब अभिलेख मांगे गए तो वह इस संबंध में कोई अभिलेख नहीं दिखा पाए वही लगभग एक सप्ताह से हो रहे अवैध मिट्टी खनन को लेकर प्रशासन परेशान था वही भोगनीपुर उपजिलाधिकारी राजकुमार चौधरी ने बताया कि अबैध मिटटी खनन पर चलती रहेगी कायंवाही

Global Times 7

Related Articles

Back to top button