लायर्स एसोसिएशन तहसील मैंथा के तत्वाधान में आयोजित हुआ पुस्तक विमोचन समारोह

पूर्व सांसद अनिल शुक्ला वारसी मुख्य अतिथि के रूप में की शिरकत
ग्लोबल टाइम्स- 7 न्यूज़ नेटवर्क 0006
राकेश कुमार मिश्र
संवाददाता तहसील मैंथा
09 जनवरी 2024
# शिवली
कानपुर देहात , लायर्स एसोसिएशन तहसील मैंथा के तत्वाधान में आज तहसील सभागार में पुस्तक विमोचन समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व सांसद अनिल शुक्ला वारसी के द्वारा पुस्तक का विमोचन किया गया ,इसके साथ ही कार्यक्रम में शामिल पत्रकारों का भी सम्मान किया गया | आज आयोजित हुए कार्यक्रम में अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह यादव ने अधिवक्ताओं से सम्बन्धित कुछ समस्याओं का उल्लेख करते हुए पूर्व सांसद से उनके निराकरण हेतु सहयोग करने की अपेक्षा की, प्रमुख समस्याओं में अधिवक्ताओं द्वारा कुछ निर्मित बस्तों के सामने सड़क व पानी के निकास की व्यवस्था न होने से होने वाली परेशानी को अवगत कराने के साथ ही पुस्तकालय में पुस्तकों के उपलब्ध कराने के लिए पूर्व में किए गए वादे को याद दिलाते हुए आर्थिक सहयोग करने की अपेक्षा की तथा सबसे अहम मुद्दा तहसील में आकर अपना व्यवसाय करने वाले अधिकांश अधिवक्ताओं के पास बैठने की जगह न होने के कारण होने वाली परेशानी के समाधान हेतु अधिवक्ता भवन स्थापित करने के लिए सहयोग करने का आग्रह किया , जिसके जवाब में पूर्व सांसद द्वारा सकारात्मक रूप से तीनों समस्याओं के समाधान करने हेतु सभी को आश्वस्त किया गया | यद्यपि इस कार्यक्रम में राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला को आना था किन्तु अपरिहार्य कारण से न आ पाने के कारण स्वयं वारसी जी को आना जिसका उल्लेख भी उनके द्वारा किया गया, आज के आयोजित कार्यक्रम में अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह यादव के अतिरिक्त महामंत्री कुलदीप तिवारी, देवेंद्र त्रिपाठी, सुमित पाठक, सुमित पान्डेय, रविकांत कमल, अशोक त्रिवेदी आदि सभी पदाधिकारियों सहित मैंथा तहसील में कार्यरत अधिवक्ता गण उपस्थित रहे |