दिन दहाडे अज्ञात चोरों ने सीएचसी में तैनात डॉक्टर के आवास से उड़ाएं दो लाख नगदी व जेवर

- परिसर में रह रहे अन्य परिवारों मे दहशत सूचना मिलने पर क्षेत्राधिकारी ने फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की तथा साक्ष्य संकलन किए।
ग्लोबल टाइम्स-7
007
न्यूज नेटवर्क
अनूप गौङ
जिला संवाददाता
कानपुर देहात
पुखरायां
कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पुखरायॉ में मंगलवार की दोपहर उस समय अफरा तफरी मच गई।जब सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात डॉक्टर राजवीर के आवास से अज्ञात चोरों ने दिनदहाड़े ताला तोड़कर उसमें रखे दो लाख रुपये नगदी समेत करीब दो लाख रुपये के जेवरात पार कर दिए।दिनदहाड़े पुखरायां कस्बा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात डॉक्टर राजवीर सिंह के आवास से चोरी की सूचना पर पुलिस के हांथ, पांव फूल गए।
सूचना मिलने पर क्षेत्राधिकारी रविकांत गौड़,कोतवाल प्रमोद कुमार शुक्ला तथा चौकी इंचार्ज अनुज अवस्थी ने घटनास्थल पहुंचकर गहनता से जांच पड़ताल शुरू की।वहीं सूचना मिलने पर फोरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर साक्ष्य संकलन किए।इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले।
वहीं घटना के संबंध में कोतवाली पुलिस को तहरीर देते हुए डॉक्टर राजवीर सिंह ने बताया कि मंगलवार की दोपहर करीब 11,12 बजे के आसपास जब वह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अपनी ड्यूटी पर थे तभी कुछ अज्ञात लोगों ने उनके आवास का ताला तोड़कर उसमें रखा दो लाख रुपये नगदी समेत करीब दो लाख रुपए के जेवरात पार कर दिए।क्षेत्राधिकारी रविकांत गौड़ ने बताया कि घटना की बारीकी से जांच पड़ताल की जा रही है तथा संदिग्धों से भी पुंछतांछ जारी है।जल्द ही चोरी का खुलासा कर लिया जाएगा।