सकुशल लोकसभा चुनाव संपन्न कराने आए होमगार्ड जवानों का बेला थाना पुलिस ने किया सम्मान

थानाध्यक्ष ने होमगार्ड अधिकारियों, कर्मचारियों को फूल मालाओं से लादकर फलाहार कराया
बेला थानाध्यक्ष से सम्मानित होकर फूले नहीं समाये होमगार्ड अधिकारी व कर्मचारी
*जीटी-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क टीम औरैया, कानपुर मंडलब्यूरो रिपोर्ट, रामप्रकाश शर्मा। . *11 मई 2024*
#बेला,औरैया। चुनाव आयोग के निर्देश पर लोकसभा चुनाव का चौथा चरण सकुशल संपन्न कराने आए होमगार्ड जवानों का बेला थाना पुलिस ने जोरदार सम्मान किया।
चुनाव आयोग व प्रदेश सरकार के निर्देश पर नोएडा गौतम बुद्ध नगर से 130 होमगार्ड जवानों की टोली बेला आई, इस मौके पर पुलिस अधीक्षक औरैया चारू निगम व सीओ बिधूना अशोक कुमार के निर्देश पर बेला थाना प्रभारी निरीक्षक दिनेश कुमार ने उपनिरीक्षक शिवनारायण सिंह, ब्रजेश कुमार, अशोक कुमार, हेड कॉन्स्टेबल विश्वनाथ, रामसरन, कानिस्टेबल राजीव कुमार आदि ने सहकर्मियों के साथ भारतीय महाविद्यालय बेला होमगार्ड शिविर पहुंचकर 130 होमगार्ड्स जवानों व प्लाटून कमांडर रामपाल सिंह, पुरूषोत्तम सहायक कंपनी कमांडर मुनेश कुमार शर्मा को फूल मालाओं से लादकर सम्मानित किया और उन्हें फलाहार कराया तथा चुनाव संबंधी प्रपत्र सौंपे। इस मौके पर बेला थानाध्यक्ष विनेश कुमार व उनके सहकर्मियों द्वारा सम्मानित होकर होमगार्ड अधिकारी व कर्मचारियों ने खुशी का इजहार किया।