उत्तर प्रदेशलखनऊ

दवाई से यारी ,फाइलेरिया पर भारी।

ग्लोबल टाइम्स 7 न्यूज़ नेटवर्क

सुभाष चंद्र राजपूत

शिवली कानपुर देहात। फाइलेरिया बीमारी के लिए लोगो को किया
मुख्य चिकित्साधिकारी ने जागरुक किया।
स्मार्ट संस्था और सामुदायिक रेडियो वक्त की आवाज 91.2 एफ एम में चल रहे कार्यक्रम “दवा से यारी ,फाइलेरिया पर भारी”के अंतर्गत शनिवार को सुजानपुर गाँव में मुख्य चिकित्सा अधिकारी ऐ के सिंह ने फाइलेरिया बीमारी के लिए जन समुदाय को जागरूक किया।
मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि फाइलेरिया उन्मूलन के लिए 10अगस्त से 28 अगस्त तक अभियान चलाया जा रहा है ,इस अभियान में आशा बहू, आंगनवाड़ी बहन जी आपके घर में आकर आपके परिवार में सभी को फाइलेरिया की तीन प्रकार को दवाईयां अपने सामने ही खिलाएगी।
इस दवा को हम सभी को खाना है क्योंकि ये बीमारी मच्छर के द्वारा फैलती है ,अगर हमने तीन प्रकार की दवाई डाईइथाइल कार्बामाजिन व एल्वेंडाजोल खा ली तो हमे ये बीमारी नहीं होगी।
फाइलेरिया बीमारी के मुख्य लक्षण ठंड लगने के साथ ही तेज बुखार होना, हाथ-पैर की नसों का फूलना, दर्द होना, जांघ में गिल्टी उभर आना, हाथ, पैर में सूजन हो जाती है,ये लक्षण अगर दिखाई देते है तो नजदीकी सरकारी चिकित्सालय जाकर डाक्टर को जरूर दिखाए। डाईइथाइल कार्बामाजिन व एल्वेंडाजोल दवा उम्र और लम्बाई के अनुसार लोगो को दी जाती है इससे न घबराए की दवाई कम ज्यादा दी जाती है।
वक्त की आवाज को कोआर्डिनेटर राधा शुक्ला ने बताया कि रेडियो से रोजाना फाइलेरिया जागरूकता के लिए प्रोमो जिंगल और डाक्टर के साक्षात्कार प्रसारित किए जा रहे है और फाइलेरिया अभियान से संबंधित प्रोग्राम “दवाई से यारी ,फाइलेरिया पर भारी ” प्रत्येक मंगलवार शाम को 8 बजे प्रसारित किया जा रहा है।
इस मौके पर वक्त की आवाज से आर जे हरी पाण्डेय,हरेंद्र कोठियाल,करिश्मा सहित सुजानपुर गांव की आशा बहू मिथलेश मिश्र,आंगनवाड़ी कार्यकत्री आराधना ,रोली ,शिल्पा,पूजा,प्रियंका, मुन्नी देवी,बबली,सरोज ,वीरेंद्र, ओमकार,भागीरथ,तरुण,अरुण आशुतोष ,श्याम जी ,कन्हैया सहित सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button