किशोरी को बहला फुसला कर ले जाने का लगा आरोप

एक किशोर तथा एक युवक के खिलाफ मुकदमा हुआ दर्ज
ग्लोबल टाइम्स- 7 न्यूज़ नेटवर्क 0006
संवाददाता तहसील मैंथा
राकेश कुमार मिश्र
19 अप्रैल 2023
# शिवली
कानपुर देहात, कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत एक गाँव की किशोरी को दो लोगों पर बहला फुसला कर अपने अपने साथ कहीं ले जाने का आरोप लगा है, दोनों लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है |
मिली जानकारी के अनुसार एक गाँव की 17 वर्षीया किशोरी बैंक के काम से जाने की बात कहकर घर से मैंथा आई थी, किन्तु काफी समय निकल जाने के बाद भी जब वह घर वापस नहीं पहुंची तो घर वालों को चिंता हुई और खोजते हुए मैंथा बाजार पहुंचे, आस पास जानकारी करने पर पता चला कि किशोरी को गारब मैथा थाना शिवली कानपुर देहात निवासी आयुष सोनकर पुत्र अखिलेश सोनकर तथा उसका साथी इसी गाँव का निवासी कुलदीप कुशवहा पुत्र श्रीपाल कुशवहा अपने साथ ले गए हैं, किशोरी के परिजनों द्वारा युवकों के परिजनों से सम्पर्क कर किशोरी के बारे में जानकारी करने अपनी अनविज्ञता जताने पर शिवली कोतवाली में दोनों युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है |कोतवाली प्रभारी जनार्दन प्रताप सिंह ने बताया कि घटना के संदर्भ में मुकदमा लिखा गया है अग्रिम कार्यवाही करने हेतु जांच कराई जा रही है |






