समाजसेवी में जरूरतमंदों को वितरण की सामग्री

Ashish singh
District correspondent
Global times 7news network
फतेहपुर आज डॉ सत्यनारायण सेवा फाउंडेशन के संयोजकत्व में वार्डेन कंचन सिंह परमार द्वारा दी गई जानकारी कि खागा स्थित सहारा वृद्धाश्रम में वृद्धजनों के भोजन हेतु सामग्री व उनके नित्य उपयोग की वस्तुएं समाप्त हो गई हैं जिससे सभी वृद्धजनों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है जिस पर समाजसेवी डॉ अनुराग श्रीवास्तव एवं उनकी माँ श्रीमती पद्मिनी श्रीवास्तव द्वारा राशन सामग्री( आटा 50 किलो,अरहर दाल 20 किलो,मूंग दाल 2 किलो,चना दाल 2 किलो,नमक 5 किलो,हल्दी आधा किलो,धनिया 1 किलो,मिर्च आधा किलो,चाय की पत्ती डेढ़ किलो,शक्कर 10 किलो,रस्क 20 पैकेट,बिस्कुट 180 पैकेट,छोला 5 किलो,राजमा 3 किलो,बेसन 3 किलो,पोहा 7 किलो,सूजी 4 किलो,सरसों का तेल 5 लीटर,रिफाइंड 5 लीटर,सोयाबीन 3 किलो,पाव 10 पैकेट,मक्खन 6 पैकेट,लाई एक बोरी,चना 5 किलो,दालमोठ 3 किलो,5 किलो दलिया) सब्जियां (आलू 50 किलो,गोभी,पत्तागोभी 14,हरी

मटर,अदरक,मिर्च,टमाटर,प्याज,हरी धनिया) व सभी वृद्धजनों के नित्य उपयोग की वस्तुएं( टूथपेस्ट,टूथब्रश, नहाने का साबुन,कपड़े धोने का साबुन,सर्फ, बालों के लिए तेल)सेब,लड्डू एवं 10 दिनों के लिये दूध की व्यवस्था हेतु आर्थिक सहायता प्रदान की गई।साथ ही सभी को कोरोना के संक्रमण को कम करने व रोगप्रतिरोधक क्षमता विकसित करने में सहायक होमियोपैथिक औषधि व मास्क भी वितरित किया गया।सभी वृद्धजनों द्वारा डॉ अनुराग व उनके परिवार के सभी सदस्यों को आशीर्वाद प्रदान किया गया।इस अवसर पर ऐश्वर्या श्रीवास्तव,वार्डेन शिशुपाल सिंह,कंचन परमार सहित वृद्धजन आवास के सभी कर्मचारी उपस्थित रहे।