ब्लाक उसावां में प्रधानमंत्री आवास के फिर आए घोटाले सामने, पति व पत्नी दोनों को दे दिया आवास,मचा हड़कंप ! बदायूं

:- पहले भी आ चुके हैं ब्लाक म्याऊँ व उसावा मे कई घोटाले जैसे मामले,आज तक नहीं हुई कोई कार्यवाही,
मनोज कुमार ,ग्लोबल टाईम्स 7 न्यूज नेटवर्क लखनऊ उत्तर प्रदेश
बदायूं ।
जनपद के ब्लाक उसावां व म्याऊं में आए दिन प्रधानमंत्री आवास के नए नए घोटाले व हेराफेरी सामने आती रहती है जिसकी जांच पहले तो ब्लाक स्तर पर ही दबा दी जाती है अगर कोई फाइल कार्यवाही हेतु बदयु विकास भवन भेज भी दी जाए तो ज्यादातर मामलों को रफा दफा कर दिया जाता है जिस कारण तो आज तक किसी मामले में कोई कार्यवाही नहीं हो सकी है ।
बता दे ब्लाक उसावां क्षेत्र के ग्राम खेड़ा किशनी खाम मे प्रधानमंत्री आवास योजना मे बहुत बडे दो घोटाला सामने आये है ब्लाक उसावा के अधिकारियों ने इसी गाव के लालारम पुत्र रामेश्वर को सन 2018 मे प्रधानमंत्री आवास दे दिया था लेकिन अब दोवारा लालाराम की पत्नी राजकुमारी को पुनः 2023 मे दोवारा आवास दे दिया और दूसरा आवास भी इसी गाव के राम निवास पुत्र महिपाल को सन 2018 मे आवास दिया और अब 2023 मे पुनः रामनिवास की पत्नी मीना को आवास दे दिया है जबकि हर ब्लाक मे एक ऐसा रजिस्टर होता है जिसमे हर गाव का हमेशा का रेकॉर्ड दर्ज होता है जिससे किसी भी पति पत्नी को दोवारा आवास न मिल जाए लेकिन ब्लाक के जिम्मेदार कर्मचारी पटल सहायक ने ये घोटाला जानबूझ कर दिया जब इस मामले की खंड विकास अधिकारी उसावां अखिलेश कुमार चौबे से ग्रामीणो ने शिकायत की तो पूरे मामले को साँठगांठ कर रफा दफा कर दिया गया फिलहाल अब ग्रामीणो ने इस अमले की शिकायत ट्वीटर के माध्यम से जिला के आला अधिकारियों व शासन स्टार व मुख्यमंत्री योगी जी से की है अब देखते है इतने बड़े मामले को फिर से दबा दिया जाएगा या कोई लापरवाह कर्मचारी परप्रधानमंत्री आवास घोटाले मे कोई कार्यवाही होगी ।
वर्जन —- मामले की शिकायत मिल चुकी है अगर पति और पत्नी दोनों को आवास दिया गया है तो जांच कराकर कार्यवाही की जाएगी —- बलराम सिंह, परियोजना निदेशक,बदायूं