प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत जनपद कानपुर देहात

समस्त निजी चिकित्सालय नर्सिंग होम एवं लैब के संचालकों का वर्ष 2025 तक क्षय रोग उन्मूलन हेतु किया गया संवेदीकरण
ग्लोबल टाइम्स-7
डिजिटल
न्यूज नेटवर्क
अनूप गौङ
जिला प़शासनिक संवाददाता
कानपुर देहात
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ ए0के0 सिंह की अध्यक्षता में मुख्य चिकित्सा अधिकारी सभागार में प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत जनपद कानपुर देहात के समस्त निजी चिकित्सालय नर्सिंग होम एवं लैब के संचालकों का वर्ष 2025 तक क्षय रोग उन्मूलन हेतु संवेदीकरण किया गया। उक्त संवेदीकरण में जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ जी एस चौहान के द्वारा बताया गया कि जनपद को वर्ष 2025 तक क्षय रोग से उन्मूलित किया जाना है जिसके लिए आवश्यक है कि प्रत्येक निजी चिकित्सक नर्सिंग होम एवं लैब अपने यहां उपचारित समस्त क्षय रोगियों की सूचना समय पर कार्यालय जिला क्षय रोग केंद्र को अनिवार्य रूप से प्रतिमाह उपलब्ध कराएं, जिससे कि ऐसे क्षय रोगियों को कार्यक्रम के अंतर्गत प्रदान की जा रही समस्त निशुल्क सुविधाएं जैसे उन रोगियों की एचआईवी की जांच, शुगर की जांच, युडीएसटी एवं निक्षय पोषण योजना का लाभ दिया जा सके। संवेदीकरण कार्यशाला में जिला पीपीएम समन्वयक अनुराग तिवारी के द्वारा जनपद के निजी चिकित्सा इकाइयों के द्वारा किए गए नोटिफिकेशन की सूचना से सभी को अवगत कराया गया तथा साथ ही ऐसे निजी चिकित्सालय जिनके द्वारा नोटिफिकेशन नहीं किया जा रहा है उनसे क्षय रोग उन्मूलन हेतु प्रत्येक मरीज को नोटिफाई करने का अनुरोध किया गया। संवेदीकरण कार्यशाला के अंत में जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ जी 0एस0 चौहान के द्वारा जनपद में संचालित समस्त निजी चिकित्सालय नर्सिंग होम एवं लैब को यह निर्देश दिए गए कि वह प्रत्येक क्षय रोगी की सूचना अनिवार्य रूप से कार्यालय जिला क्षय रोग केंद्र को उपलब्ध कराएं सूचना उपलब्ध न कराने की स्थिति में संबंधित चिकित्सक के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी उक्त कार्यशाला में जिला क्षय रोग केंद्र के जिला कार्यक्रम समन्वयक कुलदीप सिंह गौतम, एसटीएस हिमांशु यादव एवं जनपद के निजी चिकित्सक व संचालक उपस्थित रहे।