उत्तर प्रदेशलखनऊ
कुत्ते से टकराकर गिरने पर बाइक चालक घायल !

ग्लोबल टाइम 7 डिजिटल न्यूज नेटवर्क तहसील सिकंदरपुर अतुल कुमार राय
सिकन्दरपुर(बलिया) सिकंदरपुर बलिया मार्ग पर घुरी बाबा के टोला के समीप कुत्ते से टकरा कर असन्तुलित हो बाइक के पलट जाने से बाइक चालक युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के कठौड़ा गांव निवासी शनि कुमार पुत्र श्रीराम 30 वर्ष बुधवार की देर शाम बाइक द्वारा अपनी रिश्तेदारी में इसी थाना क्षेत्र के पंदह गांव जा रहे था।वह जैसे ही घुरी बाबा के टोला के समीप पहंचा कि अचानक एक कुत्ता सामने आ कर उनकी बाइक से टकरा गया जिससे असन्तुलित हो कर वह पलट गई ।जिससे शनि कुमार सड़क गिर कर गम्भीर रूप से घायल हो गए। मौके पर राहगीरों की भीड़ इकट्ठा हो गई । आनन-फानन में लोगों ने शनि कुमार को इलाज हेतु तत्काल स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भिजवाया।जहां उसका इलाज चल रहा है।