डिजायर कार मुंबई में गिरी चालक और साथी दोनों सही सलामत निकाले गए

ग्लोबल टाइम्स 7 न्यूज़ नेटवर्क रिपोर्ट संजीव भदौरिया
बकेवर इटावा । थाना बकेवर के अंतर्गत आने में आने वाले ग्राम व्यास पुरा के समीपवर्ती ग्राम धर्मशाला के गत रात 8 और 9 के बीच एक डिजायर गाड़ी पलट गई जिसमें 2 लोग सवार थे दोनों सही सलामत गाड़ी से निकाल लिए गए
प्राप्त विवरण के अनुसार ग्राम धर्मशाला निवासी सीताराम यादव लेखपाल अपने एक रिश्तेदार साथी के साथ बकेवर से आ रहे थे तभी उनकी डिजायर कार व्यास पूरा बंबा पर आते आते संतुलन खो बैठी और बंबा के ऊपर बनी पुलिया का डिवाइडर को तोड़ते हुए बंबा में जा गिरी तभी डिवाइडर और कार की आवाज को सुनकर बंबा से चंद कदम दूर अपने खेत में पानी लगा रहे गांव के ही निवासी दीपक कुमार आवाज सुनते ही दौड़कर आए उन्होंने देखा कि कार बंबा में गिरी पड़ी है उन्होंने आसपास के लोगों को आवाज दी उस वक्त दो-चार लोग दौड़कर आए और उन्होंने कार में फंसे सीताराम यादव और उनके साथी को कार से सही सलामत निकाल लिया इसके उपरांत बो लोग चले गए और ग्राम वासियों के सहयोग से सुबह कार ट्रैक्टर की माध्यम से निकाली ग निकाली गई प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार यदि बंबा में पानी ना रहा होता या दीपक कुमार ने शीघ्रता ना की होती तो कुछ भी संभव हो सकता था ।





