कवयित्री गीता चतुर्वेदी बनाई गई जिला संरक्षक राष्ट्रीय कवि संगम
कवयित्री गीता चतुर्वेदी बनाई गई जिला संरक्षक राष्ट्रीय कवि संगम
जीटी-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क टीम औरैया, कानपुर मंडलब्यूरो रिपोर्ट, राम प्रकाश शर्मा। 28 नवंबर 2024
#औरैया। राष्ट्रीय कवि संगम जिला की इकाई ने एक बैठक आहूत की जिसमें जिला अध्यक्ष कवि निर्मल पाण्डेय ने इकाई का गठन करते हुए। कवि योगेश दीक्षित को जिला महामंत्री, कवि अखिल कुमार को वरिष्ठ उपाध्यक्ष , कवि कृष्ण सोनी को जिला उपाध्यक्ष एवं कवयित्री गीता चतुर्वेदी को जिला संरक्षक बनाया गया। इस बैठक में बुन्देलखण्ड प्रांत के वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ० गोविन्द द्विवेदी एवं प्रांत सहमहामंत्री कवि गोपाल पांडेय उपस्थित रहे। सभी नयें पदाधिकारियों को राष्ट्रीय कवि संगम के ध्येय वाक्य राष्ट्र जागरण धर्म हमारा की विचार धारा से जोड़कर राष्ट्र का उत्थान कविता के माध्यम करना कवियों की जिम्मेदारी है यह बात बताई कवि गोपाल पांडेय ने बताया राष्ट्रीय कवि संगम के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगदीश मित्तल बाबूजी ने पूरा जीवन समाज और कवियों को अर्पित कर दिया है और आज विश्व का सबसे बड़ा कवियों का संगठन खड़ा किया। लगभग 30 देशों में संगठन पैर फैला चुका है।