भाई ने बहन को दी भद्दी-भद्दी गालियां देते हुए दी जान से मारने की धमकी*

*जीटी-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क टीम औरैया, कानपुर मंडलब्यूरो रिपोर्ट, रामप्रकाश शर्मा। 13 फरवरी 2025*
*#औरैया।* जिले में रिश्ते को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है, जहां पर एक युवक ने अपनी ही बहन को माता-पिता से मिलने के कारण भद्दी-भद्दी गालियां दी और जान से मारने की धमकी दी। इस आशय की रिपोर्ट लिखाने के लिए पीडिता ने जनपद के थाना सहायल में शिकायती प्रार्थना पत्र दिया है।
दरअसल थाना सहायल में प्रार्थनी प्रीती यादव पत्नी सुनील कुमार निवासी कृष्णापुरम कालौनी थाना सिविल लाइन जिला इटावा ने प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि गत 09 फरवरी को अपने मायके अपने बीमार ताऊ के लड़के तेज प्रताप सिंह को देखने गयी थी, जैसे ही अपने ताऊ जी के घर से निकली तो मम्मी पापा बाहर गेट पर खड़े थे। जिनसे मैं मिली और करीब शाम 5 बजे अपने घर इटावा के लिए निकली, वैसे ही प्रार्थिनी का बडा भाई ओमजी राना पुत्र राम सुमरन निवासी ग्राम द्वीपपुर थाना सहायल औरैया जो कि ग्राम भदेख जनपद जालौन में शिक्षक के पद पर कार्यरत है, वह प्रार्थिनी के साथ गाली-गलौज करने लगा, और प्रार्थिनी को धक्का मारकर बोला कि तुम्हें माता-पिता से नहीं मिलने देंगे,और प्रार्थिनी के साथ गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए घर से भगा दिया।जब प्रार्थिनी अपनी चार पहिया गाडी से अपने घर जाने लगी, तभी ग्राम असू प्राइमरी स्कूल के सामने थाना सहायल जिला औरैया प्रार्थिनी की गाडी की सामने ओमजी राना ने अपनी गाडी लगा दी, और प्रार्थिनी को गाडी से उतर कर गाली-गलौज करने लगा। जब प्रार्थिनी ने अपनी गाडी से उतरकर गाली-गलौज करने से मना किया और गाडी को सामने से हटाने को कहा तो ओमजी राना प्रार्थिनी के साथ मारपीट करने लगा, और जमीन पर पटक दिया, चीख पुकार की आवाज सुनकर आस-पास के लोग आ गयें, जिन्हें आता देख ओमजी राना जान से मारने की धमकी देता हुआ कहने लगा कि यदि दुबारा यहाँ दिखाई पड़ी तो जान से मार दूंगा।जिससे प्रार्थिनी काफी हैरान व परेशान और काफी डरी हुई है।इस लिए प्रार्थिनी ने उसी दिन थाना सहायल जिला औरैया में हस्त लिखित प्रार्थना पत्र थानाध्यक्ष को दिया, परन्तु थानाध्यक्ष द्वारा कहा गया कि एफ.आई.आर. लिख दूँगा। सुबह एफआईआर की कॉपी ले जाना, परन्तु थानाध्यक्ष द्वारा प्रार्थिनी की रिपोर्ट दर्ज नहीं की गयी और प्रार्थिनी को अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए थाने से भगा दिया। प्रार्थनी ने आज गुरुवार को एसपी औरैया से न्याय की गुहार लगाई है।लाल