फिल्म पठान के विरोध मे अभिनेता शाहरुख खान वा दीपिका पादुकोण का पुतला फुका।

Global times 7 news network
उत्तर प्रदेश प्रयागराज के महासंघ विश्व हिन्दू अध्यक्ष श्री भिखारी प्रजापति के आदेश अनुशार प्रदेश अध्यक्ष सोशल मीडिया आनन्द जी टण्डन(पप्पन भैया) व मण्डल प्रभारी राजकुमार केशरवानी के नेतृत्व में आज चौक स्थित शहीद स्थली नीम का पेड़ के पास हिन्दू विरोधी तथा भगवा का अपमान करने वाली फिल्म पठान का विरोध करते हुए अभिनेता शाहरुख खान वा दीपिका पादुकोण का पुतला दहन करके आम जनता से भगवा विरोधी फिल्म पठान का पूर्ण वहिष्कार करने का आह्वाहन किया गया: इस अवसर पर बोलते हुए आनन्द जी टण्डन(पप्पन भैया)

ने कहा कि हमारा विरोध किसी धर्म से नहीं अपितु वालीवुड में चल रहे बहुसंख्यक समाज की दानवी कृत्य के विरुद्ध है. मण्डल प्रभारी राजकुमार केशरवानी ने सिनेमा हाल के संचालकों से पठान फिल्म का प्रदर्शन न करने की अपील करते हुए कहा कि यदि इस फिल्म को प्रदर्शित करने की कोशिश की गई तो राष्ट्रवादी विचारधारा के लोगों के विरोध का जबरदस्त सामना करने के लिए तैयार रहें.पुतला दहन करने वालों में मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष अमित केसरवानी की अध्यक्षता में कार्यक्रम संपन्न हुआ,जिसमे मुख्य रूप से श्रीमती रोशनी अग्रवाल जिलाध्यक्ष मातृशक्ति ,सुनीता चोपड़ा,मधुसूदन निषाद,स्त्याम योगी,पावन गिरी जी महराज,रोशन उपाधाए,प्रशांत पांडे, गावरौ मिश्रा,अनिकेत सिंह,मो फरीद शबरी,सुरेश निशांत, आंचल सोनकर,डब्बू श्रीवास्तव,आदि शामिल रहे।