उत्तर प्रदेशलखनऊ

सेल्फी लेने में बिगड़ा युवती का संतुलन यमुना में गिरी

गोताखोरों ने बाहर निकाला,गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती

जीटी-70017, राम प्रकाश शर्मा ब्यूरोचीफ औरैया।
28 अगस्त 2023

#औरैया।

सावन के अंतिम सोमवार को परिजनों व सहेलियों के साथ देवकली मंदिर में दर्शन को आई युवती यमुना पुल से सेल्फी लेने लगी। इस बीच उसका संतुलन बिगड़ गया और वह यमुना में जा गिरी। आस पास के लोगों ने देखा तो चिल्लाना शुरु किया। हालांकि कुछ प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है की किसी से बात करते करते वह नदी में कूद गई। गोताखोरों ने मशकक्त कर युवती को यमुना से बाहर निकाला। कोतवाल पंकज मिश्रा ने तत्परता दिखाते हुए अपनी पुलिस जीप से युवती को जिला अस्पताल ले गये। यहां युवती का उपचार किया जा रहा है।
कोतवाली के गांव सुरान के मजरा केसरी का पूर्वा निवासी 20 वर्षीय संध्या पुत्री सिपाही लाल अपने भाई, सहेलियों व गांव के लोगों के साथ देवकली मंदिर दर्शन को आई थी। सावन के अंतिम सोमवार को मंदिर में भीड़ भी थी। दर्शन के बाद मंगला काली दर्शन करते हुए यमुना पुल पर सहेलियों के साथ पहुंच गई। जहां पर सहेलियों के साथ सेल्फी लेने के चक्कर मे युवती का पैर फिसल गया। जिससे वह नदी में गिर गयी। सूचना पर कोतवाल पंकज मिश्रा पहुंचे और बाढ़ को देखते तैनात एसडीआरएफ टीम को सूचना दी। एएसडीआरएफ ने युवती को निकाला और कोतवाल ने अपनी गाड़ी से जिला अस्पताल पहुचाया। चिकित्सकों ने युवती का उपचार किया। उधर कुछ प्रत्यक्षदर्शी खुद युवती के नदी में कूदने की बात कह रहे हैं। यमुना में डूबने की खबर पर परिजन व तमाम ग्रामीण भी पहुंच गए। लोगों का कहना था की कोतवाल पंकज मिश्रा की सतर्कता से युवती की जान बच गई।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button