उत्तर प्रदेशलखनऊ
वृद्धजनों में खुशी की लहर लायंस क्लब राधे राधे द्वारा चित्रकूट यात्रा के लिए बस को दिखाई गई हरी झंडी।

ग्लोबल टाइम्स 7 डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क जिला इटावा ब्यूरो चीफ बृजेश पोरवाल
आपको बताते चलें लायंस क्लब राधे राधे भरथना द्वारा वृद्धजनों को चित्रकूट धाम यात्रा के लिए बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया जिसमें विधायक प्रदीप यादव संरक्षक सांसद प्रतिनिधि लॉयन श्रीभगवान पोरवाल एमजेएफ लॉयन प्रदीप चंद्र पांडे, अध्यक्ष लॉयन सुबोध दीक्षित, सचिव लॉयन भानु प्रताप वर्मा, लॉयन कुलदीप त्रिपाठी, लॉयन संजय पोरवाल, लॉयन गोविंद महेश्वरी, लॉयन निशांत पोरवाल एडवोकेट, जॉन चेयरपर्सन लॉयन सुशांत उपाध्याय, आदि गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।