दो दिवसीय ग्रामस्तरीय 50 गंगा दूतो का प्रशिक्षण का कार्यक्रम किया गया।

ग्लोबल टाइम्स-7 न्यूज़ नेटवर्क,लखनऊ,उत्तर प्रदेश (प्रयागराज मेजा)ओमप्रकाश विश्वकर्मा
प्रयागराज सिरसा मे लक्ष्मी नारायण डिग्री कॉलेज सिरसा नेहरू युवा केंद्र क्रियांवित नमामि गंगे में युवाओं की सहभागिता परियोजना के अंतर्गत 2 दिवसीय ग्रामस्तरीय 50 गंगा दूतो का प्रशिक्षण का आयोजन लाला , प्रयागराज में किया गया। कार्यक्रम में डॉ महेन्द्र कुमार जायसवाल प्राचार्य लाला लक्ष्मी नारायण डिग्री कॉलेज सिरसा, प्रयागराज ; डॉ सच्चिदानंद त्रिपाठी असिस्टेंट प्रोफेसर गणित एवं जिला नोडल अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना, प्रयागराज ; जिला परियोजना अधिकारी नमामि गंगे, प्रयागराज एषा सिंह डॉ संजीव कुमार पांडेय असिस्टेंट प्रोफेसर जंतु विज्ञान, डॉ पी के द्विवेदी रसायन विज्ञान, डॉ पी सी मिश्रा बी एड विभाग उपस्थित रहे सर्वप्रथम प्राचार्य डॉ महेन्द्र कुमार जायसवाल ने सभी गंगा दूतों को परियोजना से जुड़ने हेतु बधाई दी और कहा नदियों को संरक्षित ना करने की वजह से नदियाँ विलुप्त हो रही है। नदियों को साफ़ करना मनुष्य की जिम्मेदारी डॉ सच्चिदानंद ने कहा नदियों की स्वच्छता हमारा नैतिक दायित्व है और इसे प्रदूषण से बचना होगा। जिला परियोजना अधिकारी एषा सिंह ने कहा युवाओ को नमामि गंगे परियोजना में युवाओ की सहभागिता तथा गंगा का महत्व, प्रदूषण के बारे में विस्तार से जानकारी दी। प्रशिक्षक नुक्कड़ नाट्य अभिनय संस्थान के निदेशक कृष्णा कुमार मौर्या ने नुक्कड़ नाटक, कहानी वचन के माध्यम से गंगा स्वच्छता के विषय पर बहुत ही रचनात्मक तरीके गंगा दूतों को बताया। राज्य प्रशिक्षक राम अवध कुशवाह ने नेहरू युवा केंद्र का कार्य, युवा मंडल गठन और सक्रिय करने का तरीके पर चर्चा करी गंगा दूतों ने ‘गंगा स्वच्छता हेतु हमारा योगदान पर सामूहिक गतिविधि में प्रतिभाग किया एवं प्रस्तुति दी | दूसरे दिवस पर्यावरणविद् एवं शोधकर्ता राम बाबू तिवारी ने जलवायु परिवर्तन पर चर्चा की और बताया की इसके के प्रभाव के चलते जल के प्राकृतिक स्रोतों की नदियां तालाब विलुप्त हो रहे हैं जिस वजह से सूखा जैसी समस्याएं बढ़ रही हैं एवं स्थानिक पर संकट आ रहा है हम युवाओं को जलवायु परिवर्तन को कम करने के लिए छोटी नदी संरक्षण संवर्धन पर कार्य करना होगा । इसके पश्चात सभी गंगा दूतों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।