उत्तर प्रदेश

मतदाता जागरूकता गोष्ठी में ली मतदान की शपथ

जीटी-7, नारायण किशोर पोरवाल सिटी रिपोर्टर औरैया।
09 2024

#औरैया।

मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन कोई कसर नहीं छोड़ना चाहता यही कारण है कि कहीं गोष्ठी के जरिये तो कहीं रैली के जरिये मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है। अछल्दा विकासखण्ड के अंतर्गत नलहूपुर संकुल केंद्र पर मतदाता जागरूकता अभियान के तहत मतदाता जागरूकता गोष्ठी का आयोजन खंड शिक्षा अधिकारी अछल्दा जगदीश श्रीवास्तव की अध्यक्षता में किया गया।
गोष्ठी में बड़ी संख्या में बच्चों के अभिभावकों तथा अन्य ग्रामीणो छात्र-छात्राओं ने भाग किया व 18 वर्ष की उम्र पूरी कर चुके प्रत्येक नागरिक द्वारा वोट देने व अन्य नागरिकों को भी प्रेरित करने की शपथ ली। गोष्ठी में खंड शिक्षा अधिकारी जगदीश श्रीवास्तव ने कहा कि संविधान निर्माता डा.भीमराव अंबेडकर ने देश के प्रत्येक नागरिक को बिना किसी भेदभाव के अमूल्य वोट का अधिकार दिया। इसके तहत 18 वर्ष की आयु पूर्ण होने पर प्रत्येक समुदाय के प्रत्येक वर्ग के लोगों को वोट का अधिकार प्राप्त है। मतदान समस्त नागरिकों का मौलिक अधिकार है, किसी नागरिक को अपने अमूल्य मताधिकार को नहीं छोड़ना चाहिए। हमें प्राथमिकता के तौर पर सर्वप्रथम कर्म और गुण के आधार पर अच्छे प्रत्याशी को अपना प्रतिनिधि बनाने में योगदान करना चाहिए, इसलिए प्रत्येक व्यक्ति मतदान करने अवश्य जाए। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग अभिभावक, बच्चे व ग्रामीण मौजूद रहे।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button