नेहरू युवा केंद्र कानपुर देहात के तत्वधान में तीन दिवसीय युवा नेतृत्व एवं सामुदायिक प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन
ग्लोबल टाइम्स 7
न्यूज नेटवर्क टीम
रिजवान खान
अकबरपुर
अकबरपुर कानपुर देहात_ अकबरपुर डिग्री कॉलेज मे हुआ तीन दिवसीय प्रशिक्षण मे जनपद से कुल ४० युवाओ द्वारा प्रतिभाग किया गया जिसमे विभिन्न सेशन के माध्यम से प्रशिक्षकों द्वारा युवाओ को करियर विकल्प, प्राथमिक उपचार , सीपीआर , सामुदायिक विकास मे स्वयंसेवक का योगदान एवं युवाओ के अंतर्गत विभिन्न एक्विटी के माध्यम से नेतृत्व की क्षमता को विकास करने का प्रयास किया गया |
कार्यक्रम के समापन पर मुख्य अतिथि अपर जिला जज द्वारा युवाओ को मौलिक कर्तव्यों एवं मौलिक अधिकारों के विषय मे जानकारी प्रदान की गयी एवं मुख्य अतिथि माननीय अपर जिला जज को नेहरू युवा केंद्र द्वारा साल व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया विशिष्ट अतिथि अकबरपुर डिग्री कॉलेज के प्राचार्य डॉ ए सी पांडेय, प्रवक्ता डॉ विकास मिश्रा जी , डीपीएमयू प्रियंका चौहान जी कौशल विकास से विशिष्ट अतिथिद्वारा प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरण किया गया |
कार्यक्रम मे नेहरू युवा केंद्र की जिला युवा अधिकारी प्रिया तिवारी, लेखा एवं कार्यक्रम सहायक लक्ष्मी गुप्ता , युवा मंडल अध्यक्ष अभय प्रताप सिंह, उमंग मिश्रा, अंशु बाजपेयी, गौरव त्रिपाठी एवं स्वयंसेवक अंजली देवी, निधि देवी, अनामिका तिवारी, वैभव गुप्ता , विश्वास मिश्रा, राकेश , अलोक, साधना आदि नेहरू युवा केंद्र के सदस्य मौजूद रहे ।