उत्तर प्रदेशलखनऊ

सिविल अस्पताल कन्नौद में लगा रक्तदान शिविर

*GT-70020*

ग्लोबल टाइम्स -7 डिजिटल न्यूज नेटवर्क
राजेन्द्र श्रीवास

देवास,म.प्र.

देवास,कन्नौद,सिविल अस्पताल कन्नौद में आज रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया।जिसमे क्षेत्रीय विधायक आशीष शर्मा द्वारा शिविर का शुभारंभ कर प्रथम रक्तदाता को माला पहना कर किया ,रक्तदान शिविर में जिले से आए हुए दल एवम सिविल हॉस्पिटल के लैब टेक्नीशियन द्वारा रक्त लिया गया।इस अवसर पर संस्था प्रभारी डॉक्टर लोकेश मीणा द्वारा बताया गया की रक्त दान का शिविर हम इसलिए लगाते ही की रक्त को कही भी किसी भी लैब में बनाया नही जा सकता,यह मनुष्य के शरीर में ही निर्मित होता है। एक बार ब्लड देने के बाद पुनः 3 माह बाद फिर से रक्त दान किया जा सकता।

हमारे रक्त से हम किसी की जान बचा सकते है।प्रभारी बी ई ई ने कहा की हम आगामी समय में रक्त दान महादान के रूप में व्यापक प्रचार प्रसार करेंगे एवं जनता में रक्त दान के प्रति फैली भ्रांतियों को दूर करेंगे।ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर प्रदीप पवार ने बताया की में स्वयं 5 बार रक्त दान कर चुका हूं।रक्त दान के बाद हमे एक खुशी सी मिलती हैं की हमारा रक्त किसी की जान बचाने के काम आएगा। सिविल हॉस्पिटल से डॉ.राजकुमार,डॉ.संदीप भंडारी,दिनेश शर्मा,महेंद्र जादौन,अजय बघेल,श्रीराम चौहान,अरविंद परमार,देवेंद्र खांडे एवम स्वयं संस्था प्रभारी डॉ. लोकेश मीणा द्वारा भी रक्त दान किया गया।इसके अलावा मीडिया बंधु में से नरेंद्र साहू,एवं महेंद्र गिलदार द्वारा भी रक्त दान किया गया। साथ ही कुछ युवा साथियों में अंकित आशापुरे,सुभम भारतीय,प्रतिक्षा चावड़ा सुभाष नदेकर दुवार रक्त दान किया गया।
आज इस शिविर में 20 यूनिट रक्त दान किया गया जिसे ज़िले की ब्लड बैंक टीम द्वारा ज़िला चिकित्सालय देवास ले जाया गया ।कार्यक्रम में अतिथि के रूप में जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि रेवाराम जाट भी उपस्थित थे ।पूरा सिविल हॉस्पिटल का स्टाफ पूरे समय अपनी सेवाए देता रहा तथासभी कर्मचारी का पूरा सहयोग रहा।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button