उत्तर प्रदेशलखनऊ
घायल वृद्ध की इलाज के दौरान मौत

ग्लोबल टाइम्स-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क, फफूंँद संवाददाता ओम कैलाश राजपूत।
फफूंँद,औरैया। थाना क्षेत्र के गांव केशमपुर जा रहे साइकिल सवार एक 82 वर्षीय व्रद्ध को आज्ञात वाहन ने टक्कर मारकर घायल कर दिया था। बुधवार की रात्रि को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई ।
थाना क्षेत्र के गांव केशमपुर पसईपुर निवासी 82 वर्षीय रामेश्वर दयाल विगत 20 फरवरी दिन सोमवार को फफूंँद कस्बा से बाजार करके अपने घर साइकिल से वापस जा रहे थे, जैसे ही वह फफूंँद बाबरपुर मार्ग पर स्थित माता रानी मन्दिर के पास पहुँचा तभी पीछे से आ रहे आज्ञात वाहन ने उनको टक्कर मार दी जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया था। बुधवार की रात्रि में उसकी इलाज के दौरान सैफई मेडिकल कालेज में मौत हो गई।





