उत्तर प्रदेशलखनऊ

जिलाधिकारी ने निर्वाचन नामावली संक्षिप्त पुनरीक्षण विशेष अभियान का विभिन्न बूथों पर पहुंच किया निरीक्षण, दिए निर्देश

ग्लोबल टाइम्स-7
007
न्यूज नेटवर्क
अनूप गौङ
जिला संवाददाता
कानपुर देहात

कानपुर देहात
05 नवंबर 2023

जिलाधिकारी आलोक सिंह द्वारा सामान्य निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान के अंतर्गत विभिन्न बूथों पर पहुंचकर निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान सर्वप्रथम जिलाधिकारी ने अकबरपुर रनिया विधानसभा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय कृपालपुर, प्राथमिक विद्यालय तिवारीपुर एवं सिकंदरा विधानसभा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय मूडादेव राजपुर,सिविलियन उच्च प्राथमिक विद्यालय मंगलपुर आदि बूथों में पहुंचकर अभियान को पूरी पारदर्शिता से चलाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा की जिला प्रशासन द्वारा दिए गए निर्देशों का अनुपालन करते हुए कार्यों को संपादित करें, इस कार्य में कोई लापरवाही न बरती जाए। उन्होंने बीएलओ को निर्देशित करते हुए कहा कि जो मतदाता 1 जनवरी 2024 को 18 वर्ष की आयु कर रहे हैं उन्हें चिन्हित कर मतदाता नामावली से अवश्य जोड़ा जाए, उन्होंने सभी एसडीएम को निर्देशित किया कि लेखपाल व अन्य कर्मचारियों के माध्यम से इस अभियान के बारे में अधिक से अधिक प्रचार प्रसार गांव में करवाएं, जिससे अधिक से अधिक मतदाताओं को सूची में शामिल किया जाए । सभी मतदेय स्थल पर फार्म 06,07,08 और 08 ए की कमी नहीं होनी चाहिए। सुपरवाइजर मतदेय स्थलों का निरंतर स्थलीय निरीक्षण करे, यदि कहीं भी बूथ पर फार्म की कमी हो तो संबंधित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/उप जिलाधिकारी एवं जिला कार्यालय से समन्वय कर पूरा कराएं। सुपरवाइजर पहली बार निर्वाचक नामावली का कार्य करने वाले बीएलओ के कार्यों पर विशेष ध्यान रखे। इस दौरान उन्होंने बूथ लेबल ऑफिसर के कार्यप्रणाली को भी देखा तथा पुनरीक्षण अभियान के तहत नए मतदाताओं को मतदाता सूची में जुड़ने की अपील की। उन्होंने पुनरीक्षण अभियान में संलग्न कर्मचारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि दिन प्रतिदिन की रिपोर्ट अपने संबंधित अधिकारी को प्रेषित करें, बूथ पर आने वाले मतदाताओं का संबंधित फार्म अवश्य भराये तथा लोगों को इस अभियान के संबंध में जागरूक भी करें, जिससे ज्यादा से ज्यादा मतदाता वोटर लिस्ट में शामिल हो सकें।
इस मौके पर उप जिलाधिकारी, अकबरपुर, डेरापुर, सिकंदरा आदि उपस्थित रहे।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button