उत्तर प्रदेशलखनऊ
संदिग्ध हालत में कुए से एक शव हुआ बरामद

ग्लोबल टाइम्स-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क, विकासखंड सहार ब्यूरो बृजेश बाथम।
बेला,औरैया। थाना बेला क्षेत्र में आज रविवार 4 दिसंबर 2022 को समय शाम करीब साढे 3 बजे थाना बेला पुलिस को सूचना मिली कि थाना क्षेत्र अन्तर्गत एक कुए मे एक युवती का शव पड़ा है। इस सूचना पर तत्काल थाना प्रभारी बेला द्वारा उच्चाधिकारियों को अवगत कराते हुए घटनास्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लिया गया। सूचना पर पुलिस अधीक्षक चारू निगम द्वारा घटना स्थल का गहनता से निरीक्षण किया गया तथा एसपी द्वारा पंचायतनामा व अन्य आवश्यक कार्यवाही करने के लिए संबन्धित को निर्देशित किया गया। मौके पर फॉरेंसिक टीम औरैया को बुलाया गया है। घटना की जांच पड़ताल की जा रही है।