ठिठुरन भरी सर्दी में लोगो ने की अलाव की मांग

ग्लोबल टाइम्स 7 डिजिटल न्यूज नेट वर्क,कंचौसी,सहार ब्लॉक ब्यूरो ब्रजेश बाथम
सहार ब्लॉक के ग्राम पंचायत ढिकियापुर ,डेरा जोगी ,तथा बाजार के आस पास गरीब और मजदूर वर्ग के लोगो ने भीषण ठंड में अलाव जलवाने की मांग की है।घने कोहरे और भीषण ठंड के कारण गरीब और मजदूर वर्ग के लोगो को बहुत ही परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।शाम को मजदूरी करने के बाद घरों में लोगो के पास इतना ईंधन उपलब्ध नहीं है कि वे उसे जलाकर अपने आप को गर्म रख सके।शरीर ढकने के लिए गर्म ऊनी कपड़े न होने के कारण इन असहाय लोगो को आग के सहारे ही संध्या व्यतीत करनी पड़ती है। इन लोगो ने शासन प्रशासन से कस्बे के मुख्य मुख्य स्थानों पर अलाव जलवाने की मांग की है। सपेरा समुदाय के प्रदेश अध्यक्ष सूरज नाथ सपेरा ने सपेरा समुदाय की ओर से शासन से शीघ्र अलाव जलवाने की मांग की है ताकि मांगकर खाने वाले इस समुदाय के लोगो को भी कपकपाती भीषण ठंड से राहत मिल सके।ऐसे निर्धन और मजदूर वर्ग के लोगो की कोई भी समृद्ध परिवार मदद कर सकता है।गरीबों और असहाय लोगो की मदद करना भी हमारे शास्त्रों के अनुसार बड़ी पूजा माना जाता है। हिंदी फिल्मों में इसी पर आधारित एक गीत भी है****गरीबों की सुनो वो तुम्हारी सुनेगा तुम एक पैसा दोगे वो दस लाख देगा+++।इसलिए शासन प्रशासन के साथ साथ हम सभी लोगो को जितना हो सके ऐसे लोगो की मदद करनी चाहिए।






