उत्तर प्रदेशलखनऊ

कमी मिलने पर व्यापक जांच हेतु सभी ग्राम पंचायत तैयार रहें- मुख्य विकास अधिकारी

मॉडल गांव प्रत्येक क्लस्टर में दिसंबर तक पूर्ण कराएं

बंगाली परिवारों हेतु टाउनशिप तैयार करने हेतु तैयारी सुनिश्चित करें

पंचायत प्रोत्साहन पुरस्कार हेतु चिन्हित ग्राम पंचायत अभिलेख उपलब्ध कराएं

शीघ्र शीत कालीन चौपाल होंगी आयोजित

ग्लोबल टाइम्स-7
डिजिटल
न्यूज नेटवर्क
अनूप गौङ
जिला प़शासनिक संवाददाता
कानपुर देहात
17 नवम्बर 2022

आज मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में खण्ड विकास अधिकारियों, ग्राम सचिवों, के साथ संयुक्त बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें गौशाला, मॉडल गांव तैयार किये जाने, मुख्यमंत्री आवास, नरेगा, एन0आर0एल0एम0, सहित वित्तीय समावेश की वृहद चर्चा की गई। इस दौरान उन्होंने सख्त अंतिम चेतावनी सहित यह स्पष्ट किया कि यदि किसी सचिव को यह संदेह है कि किसी कार्य हेतु भुगतान हो चुका है परंतु कार्य नही हुआ है तो वह आज ही पत्र के माध्यम से सूचित करें जिससे व्यापक पैमाने पर जांच कराते हुए शासन की शून्य शिथिलता की नीति को आगे बढ़ाया जा सके। उन्होंने कहा कि जिन स्थानों की शिकायत आ रही है उनकी एस0आई0टी0 जांच गठित की जाए और यदि आवश्यकता हो तो आयुक्त महोदय की स्तर से टी0एल0सी0 जांच भी कराई जाए। उन्होंने 27 ग्राम पंचायतों में खराब प्रगति के दृष्टिगत कड़ा रोष व्यक्त करते हुए सभी सचिवों को सख्त चेतावनी दी व कार्यों में सुधार लाये जाने के निर्देश दिए। उन्होंने मॉडल ग्राम के निर्माण हेतु आवश्यक हाट, अमृत सरोवर, अमृत वाटिका, आदि पार्क व स्थल निर्माण की प्रगति की समीक्षा करते हुए पूर्व में दिसंबर तक प्रत्येक ग्राम को मॉडल ग्राम की तर्ज पर निर्मित करने हेतु दिए गए निर्देशों के क्रियान्वयन में तेजी लाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने बंगाली परिवारों के मुख्य व्यवसाय को बढ़ावा देने हेतु टाउनशिप तैयार किये जाने की कार्यवाही में तेजी लाई जाने के भी निर्देश संबंधित खण्ड विकास अधिकारी व सचिव को दिए। उन्होंने चिन्हित ग्रामों में पंचायत प्रोत्साहन पुरस्कार हेतु की जा रही जांच में अभिलेख जांच समिति को उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी पंचायत सचिवालयों को कार्यालयों के तर्ज पर क्रियान्वित किये जाने तथा सभी अभिलेख व पंजिकाओं में नियमित अंकन सुनिश्चित किये जाने के निर्देश दिए। उन्होंने यह स्पष्ट किया कि शीत कालीन भ्रमण व चौपाल के दौरान औचक निरीक्षण किये जायेंगे, जिसमें अभिलेख पूर्ण न मिलने पर कड़ी कार्यवाजी भी सुनिश्चित की जायेगी। उन्होंने समस्त सचिवों को नियमित पंचायत सचिवालय पर कार्यों का पर्यवेक्षण करने तथा सामुदायिक शौचालय के नियमित संचालन करने हेतु भी आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने मुख्यमंत्री आवास योजना के अंतर्गत शासन द्वारा 390 आवासों की प्रथम क़िस्त को अवमुक्त किये जाने की बात कही तथा सभी 390 आवासों का कार्य प्रारंभ कराये जाने व प्रमाण पत्र दिये जाने के निर्देश दिए। इसी क्रम में उन्होंने नरेगा, एन0आर0एल0एम0 व अन्य मुख्य बिंदुओं जैसे दिव्यांग शौचालय, शोक पिट, कंपोस्ट पिट, पर चर्चा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने होल्डन कार्ड / आयुष्मान कार्ड को पंचायत सहायक व कोटेदार के साथ मिलकर तैयार किये जाने के निर्देश दिए एवं प्रत्येक सचिव प्रत्येक ग्राम पंचायत हेतु कम से कम 20 गोल्डन कार्ड प्रत्येक दिवस में बनाएगा तथा इसकी नियमित प्रगतीं रिपोर्ट संबंधित खण्ड विकास अधिकारी प्रतिदिन प्रस्तुत करेंगे। बैठक के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी, परियोजना निदेशक, जिला पंचायत राज अधिकारी सहित संबंधित खण्ड विकास अधिकारी व सचिव उपस्थित थे।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button